मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को लेकर सोमवार को बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा, रमन सिंह को उनकी पार्टी के लोग ही नेता नहीं मानते। उनकी पार्टी ने उनकी यह हैसियत बना दी है। ऐसे में वे उनकी किसी बात का जवाब देना उचित नहीं समझते।
दुर्ग के सलूद में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में जाने से पहले प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, 'उन्हें रमन सिंह की वह बात याद आ रही है। मैं जब भी मीडिया से बात करता था तो रमन सिंह कहते थे भूपेश सो कर उठकर तैयार होते हैं और सीधे मीडिया से बात करते हैं। उनके पास कोई काम नहीं है। उस समय जो बात वे मेरे लिए बोले थे, वही बात आज उनके लिए लागू है। उनके पास कोई काम नहीं है।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'पुरंदेश्वरी देवी पहले ही कह चुकी हैं, यह हमारा चेहरा नहीं है। उसके बाद इन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पद के बहुत से चेहरे हैं, जिसमें एक छोटा चेहरा मैं भी हूं। पुरंदेश्वरी जी ने उसको भी नकार दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, हमको बहुत दु:ख होता है कि वे 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं। हम आज भी उनको नेता मानते हैं, लेकिन उन्हीं के दल के लोग उन्हें नेता नहीं मानते। ऐसे में उनके बारे में कोई बात कहना मैं उचित नहीं समझता।'
ख्याली पुलाव न पकाएं रमन सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के एक बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, रमन सिंह ख्याली पुलाव न पकाएं। वे अपने दल और अपनी स्थिति को देखें, किसी के घर मे तांकझांक ना करें। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोमवार सुबह ढाई-ढाई वाले मुख्यमंत्री वाली चर्चा पर एक बयान दिया था।
दुर्ग-बिलासपुर में है सीएम का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को दुर्ग जिले के सेलूद गांव में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में शामिल होने गए हैं। उनके साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी है। सम्मेलन के बाद 3.25 बजे वहां से रायपुर आएंगे। कुछ समय यहां बिताकर मुख्यमंत्री तुरंत बिलासपुर रवाना हो जाएंगे। वहां के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे देर रात कार से रायपुर आएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.