• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Big Reshuffle In Chhattisgarh Police: Former DGP DM Awasthi Was Made Director General Of ACB EOW, Ajay Yadav Was Given The Responsibility Of Intelligence

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा उलटफेर:पूर्व DGP डीएम अवस्थी को ACB-EOW का महानिदेशक बनाया गया, अजय यादव को इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी

रायपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश पुलिस के शीर्ष नेतृत्व में बड़ा फेरबदल किया है। पिछले साल नवम्बर में पुलिस महानिदेशक पद से हटाये गये वरिष्ठ IPS अधिकारी डीएम अवस्थी को एंटी करप्शन ब्यूरो-ACB और आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो-EOW का महानिदेशक बना दिया गया है। वहीं सरगुजा रेंज के आईजी रहे अजय यादव को रायपुर लाकर पुलिस गुप्तवार्ता-इंटेलिजेंस का महानिरीक्षक बना दिया गया है।

डीएम अवस्थी पिछले एक साल से राज्य पुलिस अकादमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
डीएम अवस्थी पिछले एक साल से राज्य पुलिस अकादमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार देर रात यह आदेश जारी किया। इसमें 7 वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। अभी तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएम अवस्थी की ताकतवर पोस्ट पर वापसी हुई है। बिलासपुर के आईजी रतनलाल डांगी को वहां से हटाकर राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक बना दिया गया है। वहीं डॉ. आनंद छाबड़ा ने इंटेलिजेंस का कमान लेकर उन्हें दुर्ग रेंज का आईजी बना दिया गया है। सरगुजा रेंज के आईजी रहे अजय यादव अब इंटेलिजेंस के आईजी होंगे।

यहां देखिये तबादले की पूरी सूची