• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • CG Politics Erupts Over "Item Girl": Minister Kawasi Lakhma Said It Is An Insult To The Tribal Society, Ajay Chandrakar Should Apologize For The Statement

"आइटम गर्ल' पर भड़की सियासत:मंत्री कवासी लखमा बोले-यह आदिवासियो का अपमान, बयान के लिए माफी मांगे अजय चंद्राकर

रायपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने रविवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बात कर अजय चंद्राकर पर आरोप लगाए। - Dainik Bhaskar
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने रविवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बात कर अजय चंद्राकर पर आरोप लगाए।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के "आइटम गर्ल' वाले बयान पर छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्म होती दिख रही है। आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने चंद्राकर के बयान को आदिवासी समाज का अपमान बताया है। उन्होंने इस बयान के लिए अजय चंद्राकर को माफी मांगने को कहा है।

रायपुर में शंकर नगर स्थित आवास पर पत्रकारों से चर्चा में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा, अजय चंद्राकर ने उनके लिए आइटम गर्ल शब्द प्रयोग कर उनका ही नहीं बस्तर के आदिवासी समाज का भी अपमान किया है। उनकी भावना और आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। चंद्राकर का बयान आने के बाद उनको बस्तर के तमाम समाज प्रमुखों का फोन आ रहा है। लोग इसे अपमानजनक बताकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कवासी लखमा ने कहा, अपने इस बयान के लिए अजय चंद्राकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आदिवासी समाज सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने को तैयार है। समाज अजय चंद्राकर को बस्तर में घुसने नहीं देगा।

भाजपा नेतृत्व से भी कार्रवाई की मांग

कवासी लखमा ने कहा, वे भाजपा नेतृत्व से भी पूछना चाहते हैं कि वे अजय चंद्राकर के इस बयान से सहमत हैं। क्या रमन सिंह इस बात से सहमत हैं। क्या विष्णुदेव साय और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपने विधायक के इस बयान से सहमत हैं। अगर नहीं हैं तो भाजपा बताए कि वह क्या कार्रवाई कर रही है।

यहां से शुरू हुआ है यह विवाद

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने 6 जुलाई को धमतरी के कुरूद में खाद संकट के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कवासी लखमा ने कहा था कि चंद्राकर दिल्ली में यह प्रदर्शन करते तो किसानों का भला होता। शनिवार को लखमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय चंद्राकर ने कह दिया कि वे उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते। वे कांग्रेस मंत्रिमंडल के "आइटम गर्ल' हैं।

पूर्व मंत्री ने आबकारी मंत्री को आइटम गर्ल कहा:अजय चंद्राकर बोले- मैं कवासी लखमा को गंभीरता से नहीं लेता

खबरें और भी हैं...