छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों डिजिटल ठगी ट्रेंडिंग क्राइम बन गया है। पिछले 7 दिनों में रायपुर शहर के अलग-अलग लोगों ने इसी तरह से ठगी का शिकार होकर 80 लाख रुपए गंवा दिए। ताजा मामला शहर के टिकरापारा थाने में दर्ज हुआ है। एक युवक से हल्दीराम नाम की स्नैक्स कंपनी के नाम पर 2 लाख रुपए ठग लिए गए। अब युवक ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
हैलो, मैं हल्दीराम कंपनी से बोल रहा हूं
छोटी पूंजी में कुछ बड़ा करने का सपना लिए टिकरापारा इलाके में रहने वाले अक्षर भारती नाम के युवक ने इंटरनेट पर कुछ सर्च किया। उसने सोचा कि हल्दीराम स्नैक्स कंपनी की एजेंसी लेकर काम शुरू किया जाए। अक्षर ने बताया कि मैंने एक वेबसाइट पर हल्दीराम फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्यूटर के अप्लाय किया। ये वेबसाइट थी WWW. Franchiseidea.org । 17 जुलाई को करण वर्मा नाम के आदमी ने मुझे अपने नंबर 7208612492 से कॉल किया। उसने कहा कि मैं हल्दीराम कंपनी से बोल रहा हूं। मैं सेल्स मैनेजर हूं। करण ने रजिस्ट्रेशन, प्रोसेसिंग और सिक्योरिटी मनी के तौर पर कुल 2 लाख 6 सौ रुपए मांगे। भरोसे में आकर 20 जुलाई को अक्षर ने गूगल पे के जरिए रुपए करण के बताए खाते में जमा करवा दिए।
कोरोना ने बेटा छीना, मृत बेटे के नाम पर रिटायर्ड पिता से 63 लाख रुपए की ठगी
उसके बाद करण वर्मा ने Haldiram Foods International Pvt Ltd info@haldiram.online के ईमेल से कंपनी का कंन्फर्मेशन लेटर भी भेजा। ठग ने नागपुर के SBI बैंक खाते में रुपए जमा करवाए। इसके बाद करण से अक्षर का कोई संपर्क नहीं हो पाया। इंटरनेट से ही अक्षर को हल्दीराम कंपनी के कुछ और नंबर मिले। पूछताछ में पता चला कि वहां करण वर्मा नाम का तो कोई आदमी काम ही नहीं करता। फिर टिकरा पारा थाने आकर अक्षर ने FIR दर्ज करवाई। जिस खाते में रकम भेजी गई उसकी जानकारी भी अक्षर ने पुलिस को दी है। इस मामले में छानबीन जारी है।
रायपुर की ठग जादूगरनी:मटके में रुपए डालकर 10 गुना करने का दावा करती, तंत्र-मंत्र करके डेमो भी दिखाया
सिर्फ 7 दिनों में 80 लाख ठग लिए गए
ठगों से बचने के लिए क्या करें
रायपुर पुलिस की की साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइल डेटिंग एप पर लड़के, लड़कियों से दोस्ती न करें, कोई लुभावनी स्कीम, बिजनेस प्रॉफिट वगैरह की बातों पर यूं ही यकीन न करें, किसी भी सूरत में अपनी बैंक डिटेल किसी अनजान कॉलर को न दें। बहुत जरूरी ट्रांजेक्शन होने पर नजदीकी बैंक में जाकर खुद संपर्क करें। ऑनलाइन ठगी की घटना होने पर या फोन आने पर रायपुर साइबर सेल के नंबर 0771 4247109 पर कॉल करें। नजदीकी थाने पहुंचकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.