दिल्ली के श्रद्धा वॉकर मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया गया है। इस मर्डर केस में हर दिन हो रहे नए खुलासे से लोग सहम गए हैं। घटना के विरोध में एनएसयूआई रायपुर ने भी जस्टिस फॉर श्रद्धा नाम से पोस्टर के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें NSUI के कार्यकर्ता जय स्तंभ चौक में इकठ्ठे हुए और उन्होंने कैंडल जलाकर श्रद्धा को श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रायपुर एनएसयूआई के अध्यक्ष शांतनु झा ने इस क्रूरतम अपराध के दोषी पर बिल्कुल भी दया नहीं करनी चाहिए। उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा की ऐसे आरोपी को कोर्ट कड़ी से कड़ी सजा दें जिससे इस तरह की घटिया मानसिकता और सोच वाले के अंदर कानून का डर बना रहे। इसके साथ ही उन्होंने आरोपी आफताब को फांसी देने की मांग की है।
शरीर के 35 टुकड़े कर देर रात जंगल में फेंकता था
पूरा मामला दिल्ली का है। वहां लिव इन रिलेशनशिप में श्रद्धा और आफताब नाम के कपल्स रह रहे थे। समय बितने के साथ आफताब और श्रद्धा के बीच कई बातों को लेकर झगड़े होने शुरू हो गए। फिर आफताब ने पूरी प्लानिंग के साथ अपनी प्रेमिका श्रद्धा वॉकर को मार डाला।
लाश के 35 टुकड़ों में काट कर फ्रिज में रख दिया और हर रात 2 बजे एक टुकड़े को पास के जंगल मे फेंकने जाता था। अब आरोपी आफताब पुलिस के गिरफ्त में है और इस पूरे हत्याकांड में हर दिन में नए खुलासे हो रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.