• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Chief Minister Bhupesh Baghel Went To Pay Tribute To Mulayam: Will Go From Raipur To Bhopal, From There Will Go To Saifai With Former Chief Minister Kamal Nath

सीएम भूपेश ने मुलायम को दी श्रद्धांजलि:भोपाल से कमलनाथ को लेकर सैफई पहुंचे, अन्त्येष्टि स्थल पहुंचकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल, अखिलेश से भी मिले

रायपुर5 महीने पहले
सैफई में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सैफई पहुंचकर दिग्गज समाजवादी नेता और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री रायपुर से पहले भोपाल गये। वहां से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को साथ लेकर मुलायम सिंह के पैतृक गांव पहुंचे। दोनों नेता वहां कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर पुष्पांजली दिए।

रायपुर हवाई अड्‌डे पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से मुझे और कमलनाथ जी को मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होने का निर्देश है। उसी के तहत मैं यहां से भोपाल जा रहा हूं। भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर सैफई जाऊंगा। मुख्यमंत्री के वहां पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद दोनों नेताओे को अन्त्येष्टि स्थल पर ले जाया गया। वहां उन्होंने समाजवादी नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। बाद में उन लोगों ने मुलायम सिंह यादव के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अन्त्येष्टि के बाद देर शाम तक वापस लौटेंगे। भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता के निधन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में बदलाव हुआ है। मुख्यमंत्री अगले दो दिनों तक भेंट-मुलाकात में रहने वाले थे। मंगलवार सुबह उनको कवर्धा में विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास के साथ अफसरों के साथ समीक्षा बैठक और प्रेस वार्ता करनी थी। AICC की ओर से सैफई जाने का निर्देश मिलने के बाद उनका कार्यक्रम बदला। सुबह होने वाले कार्यक्रमों को रात में निपटा लिया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रायपुर लौट आए।

कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहे मौजूद

मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। बेटे अखिलेश यादव ने सैफई के मेला ग्राउंड पर उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के लिए मुलायम की पार्थिव देह पहली पत्नी मालती के मेमोरियल के पास बने प्लेटफॉर्म पर रखी गई थी।राजकीय सम्मान के साथ हुए अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे। कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री भी पहुंचे। बेहद करीबी माने जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन मां जया के साथ पहुंचे। सहारा चीफ सुब्रत राय और उद्योगपति अनिल अंबानी ने भी अंतिम दर्शन किए।

सोमवार सुबह हुआ था नेताजी का निधन

मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को सुबह 8.16 बजे अंतिम सांस ली। वे 82 साल के थे। मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। पिछले रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उनके निधन की सूचना पर छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सोमवार शाम को ही गुरुग्राम से उनके पैतृक गांव सैफई ले जाया गया था। वहां उनके दर्शनों के लिए भारी भीड़ जुटी है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने बताया है, मंगलवार को तीन बजे नेताजी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। कई राज्यों मुख्यमंत्री और प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता वहां पहुंच रहे हैं।

मुलायम को श्रद्धांजलि देने सैफई जाएंगे मुख्यमंत्री भूपेश:कवर्धा की भेंट-मुलाकात पूरी कर आज ही लौटेंगे राजधानी, मंगलवार को UP रवाना होंगे

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे राजनाथ-रामदेव और 2 राज्यों के मुख्यमंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता कमलनाथ, मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद थे। श्रद्धांजलि देने वालों में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और योगगुरु बाबा रामदेव भी थे।

खबरें और भी हैं...