मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अवैध निर्माण के नियमितीकरण के काम में तेजी लाने के लिए वार्ड तथा ग्राम स्तर पर कैंप लगाए जाएं। उन्होंने इस काम मे तेजी लाने के लिए इसका प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा है कि जनता को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए यह कानून लाया गया है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों से यह बातें कहीं। नगर तथा ग्राम निवेश विभाग को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कॉलोनी के लेआउट और मार्ग संरचना के अनुमोदन का काम समय सीमा में पूर्ण करें। अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करें। आवश्यकता होने पर एफ़आईआर दर्ज की जाए।
सड़क मरम्मत के लिए 147 करोड़ रुपए : मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों को सड़कों की मरम्मत के लिए 147 करोड़ रुपए जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टरों को सड़क मरम्मत के लिए एजेंसी चयन के अधिकार होंगे। उन्होंने ख़राब सड़कों की मरम्मत तत्काल करने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कलेक्टर और निगम आयुक्त स्वयं सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें।
एयरपोर्ट के पास बनाएंगे एयरोसिटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट की संख्या बढ़ाने के लिए दूसरे रनवे के लिए राज्य सरकार जमीन आरक्षित करेगी। इसके लिए केंद्र से अनुमति के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रायपुर एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी विकास के लिए प्रक्रिया शुरू की जाए। मुख्यमंत्री बघेल ने नया रायपुर में सेवा ग्राम निर्माण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.