पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राजधानी में औसतन हर रोज 2000 कोरोना मरीज मिलने के बाद आखिरकार कलेक्टर ने 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी। 19 अप्रैल को सुबह 6 बजे यह लॉकडाउन खत्म होगा। लेकिन इस बार के लॉकडाउन में जबर्दस्त सख्ती बरती गई है। लॉकडाउन में किराना और सब्जी दुकान वालों को छूट दी जाती थी, लेकिन इस बार किराना, सब्जी, कारोबारी दुकानें, बैंक, बाजार, कमर्शियल कांप्लेक्स, शॉपिंग मॉल सब बंद रहेंगे।
10 दिनों तक रायपुर जिले में हर तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई हैं। लॉकडाउन में मेडिकल इमरजेंसी के अलावा किसी भी काम से घर से निकले तो सीधे एफआईआर की जाएगी। बिना वजह गाड़ियों में सड़क पर दिखाई दिए तो 15 दिन के लिए गाड़ी जब्त कर ली जाएगी। इसके बाद जुर्माना देने पर ही छोड़ा जाएगा। लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, लेकिन आम लोगों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। केवल सरकारी गाड़ियों, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी, एटीएम कैश वैन, स्टेशन और एयरपोर्ट से यात्रियों को लाने वाली गाड़ियां, एलपीजी डिलीवरी, मीडियाकर्मी, प्रेस वाहन, न्यूज पेपर हॉकर, परीक्षा दिलाने वाले छात्र इन सभी को पेट्रोल-डीजल मिलेगा, लेकिन इन सबको संबंधित पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को ई-पास लेना अनिवार्य होगा। लेकिन रायपुर से बाहर जाने वालों ने अगर पहले से ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुक कराई है तो वे जा सकते हैं। रास्ते में जांच होती है तो उन्हें टिकट दिखाना अनिवार्य होगा।
सभी धार्मिक संस्थान, पर्यटन केंद्र, जिम बंद, शराब दुकानें भी नहीं खुलेंगी लॉकडाउन के सभी धार्मिक संस्थान मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा और सांस्कृतिक केंद्र पूरी तरह से बंद रहेंगे। व्यक्तिगत और सार्वजनिक किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी। जिले की सभी शराब दुकानों को भी बंद कर दिया गया है। आम लोगों के लिए पर्यटन स्थल, गार्डन, जिम, स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे। किसी भी तरह के प्रदर्शन, सभा, सार्वजनिक कार्यक्रम, रैली, जुलूस, धार्मिक, राजनैतिक आयोजन आदि पर बैन लगा दिया गया है। सभी प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे। बैंकों में भी तय तारीख तक किसी भी तरह के काम नहीं होंगे।
सीएम ने समाज प्रमुखाें से बात की, फिर कलेक्टर को दिए लॉकडाउन के निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को लेकर राजधानी के विभिन्न समाज के प्रमुखों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इसमें उन्होंने बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक मदद का आग्रह किया। इस दौरान समाज प्रमुखों ने भवनों को अस्थाई अस्पताल बनाने समेत सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया। इसके बाद सीएम ने रायपुर कलेक्टर और अन्य अफसरों के साथ चर्चा की और गंभीर स्थिति को देखते हुए राजधानी में लॉकडाउन लगाने पर अपनी सहमति दे दी।
कोरोना के इलाज में धन की कमी नहीं होगी: भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और मरीजों के इलाज के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री बुधवार को मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिलों को आवश्यकतानुसार राशि जारी करने के भी निर्देश दिए। इससे पहले सीएम ने तीन जिलों के लिए 7 करोड़ रुपए जारी कर दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोविड सेंटर, जिला अस्पतालों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी आवश्यक प्रबंध किए जाने की जरूरत है, ताकि रायपुर स्थित एम्स और मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम की जा सके।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की दर तय करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीजों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनकी केटेगरी का निर्धारण और इलाज के लिए रेफर करने के लिए सेंट्रल रेफरल सिस्टम तैयार करेंगे। बैठक में लोक स्वास्थ्य व यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने निजी अस्पतालों में इलाज की दर निर्धारित करने का सुझाव दिया ताकि मरीजों से इलाज के नाम पर लूट ना हो।
मेडिकल-नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्रों की ड्यूटी लगेगी
स्वास्थ्य अमले और नर्सिंग स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए नर्सिंग, आयुर्वेद और मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्रों की सेवाएं ली जाएंगी। मंत्री चौबे ने बताया कि बैठक में ऑक्सीजन बेड की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए गए हैं। सामान्य लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग बेड की व्यवस्था होगी। या फिर उन्हें नए सेंटरों में भर्ती किया जाएगा। उद्योग संगठनों से मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर के उत्पादन की भी अपील की गई है। ताकि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी ना होने पाए।
सामाजिक संगठन करेंगे ये मदद
गतिविधियां जो पूरी तरह या आंशिक तौर पर प्रतिबंधित
शहर में केवल इन्हीं कामों की रहेगी अनुमति
पॉजिटिव - आपका संतुलित तथा सकारात्मक व्यवहार आपको किसी भी शुभ-अशुभ स्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा। स्थान परिवर्तन संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए समय अनुकूल है। नेगेटिव - इस...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.