• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Congress Focus On Bastar After Diwali: Three day Visit Of Congress In charge PL Punia And State President Mohan Markam, Dantewada Jagdalpur Seats Will Be Reviewed

दिवाली के बाद बस्तर पर फोकस:कांग्रेस प्रभारी पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का तीन दिवसीय दौरा, दंतेवाड़ा-जगदलपुर सीटों की समीक्षा होगी

रायपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दिसम्बर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करने की कोशिश में हैं। - Dainik Bhaskar
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दिसम्बर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करने की कोशिश में हैं।

कांग्रेस में विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कार्यक्रम तेज हो रहा है। दिवाली के बाद पार्टी बस्तर संभाग की सीटों पर फोकस कर रही है। इसके लिए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम तीन दिन बस्तर में ही डेरा डालेंगे। इस दौरान जगदलपुर और दंतेवाड़ा विधानसभा सीटों की समीक्षा हाेगी। इससे पहले पुनिया और मरकाम रायपुर-बिलासपुर संभागों का दौरा कर चुके हैं।

प्रदेश कांग्रेस की ओर से बताया गया कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 27 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंच रहे हैं। 28 अक्टूबर को वे जगदलपुर पहुंच जाएंगे। वहां प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और स्थानीय पदाधिकारियों-नेताओं के साथ बैठक होगी। इसमें जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के कामकाज, उम्मीदों और अगले साल प्रस्तावित चुनाव के संबंध में बातचीत होनी है।

29 अक्टूबर को दोनों नेता दंतेवाड़ा जाएंगे। यहां दंतेवाड़ा विधानसभा से जुड़े मुद्दों और अगले चुनाव की तैयारियों पर बैठक बुलाई गई है। 30 अक्टूबर को पुनिया जगदलपुर होकर वापस रायपुर पहुंच जाएंगे। यहां वे कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाले हैं। पुनिया 31 अक्टूबर को दोपहर बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

31 अक्टूबर को पीसीसी की बैठक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 31 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल होने वाले हैं। इस बैठक में पार्टी के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा होगी। सरकार और पार्टी के बीच समन्वय के मुद्दों पर बात होगी। वहीं अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी से जुड़े कुछ नये कार्यक्रमों की चर्चा भी होनी है।

खबरें और भी हैं...