कांग्रेस ने मेनुअल के साथ-साथ अब डिजिटल मेंबरशिप शुरू करने का फैसला किया है। इस संबंध में रविवार को वर्चुअल माध्यम से एक अहम बैठक हुई। इसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी के सदस्यता प्रभारी के. राजू, सचिव चंदन यादव, सप्त गिरि उल्का, सांसद ज्योति मणी शामिल हुए।
एआईसीसी सदस्यता प्रभारी राजू ने बताया कि अब सदस्यता बुक के अलावा डिजिटल माध्यम से भी लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। इसके लिए कांग्रेस ने एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके लिए कांग्रेस जिले, ब्लॉक और बूथ स्तर पर चीफ इनरोलर और इनरोलरों की नियुक्ति करेगी। 21 व 22 जनवरी को प्रदेशभर के चीफ इनरोलर को ट्रेनिंग दी जाएगी। सदस्यता अभियान में सदस्यता लेने वाले को अपना वोटर कार्ड, पता, उम्र, धर्म, जाति और फोटो की पूरी जानकारी देनी होगी। सदस्यता मिलने के तुरंत बाद नए सदस्य का डिजिटल परिचय पत्र भी बनेगा, जिसे डाउनलोड किया जा सकेगा। पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस देश में डिजिटल सदस्यता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। लक्ष्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करेंगे। बैठक में महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, आईटी सेल प्रमुख जयवर्धन बिस्सा, पीसीसी पदाधिकारी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.