भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर सोमवार को रायपुर आ रहे हैं। यह उनका पहला दौरा है। इसमें वे चार दिन तक रहने वाले हैं। भाजपा प्रभारी के इस दौरे पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। कांग्रेस प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है, ओम माथुर जानते हैं कि भाजपा भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव नहीं जीत रही है। इसलिए वे वहां जा भी नहीं रहे हैं।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, छत्तीसगढ़ में विपक्ष में आने के बाद भाजपा दो-तीन प्रभारी बदल चुकी है। अब ओम माथुर जी प्रभारी बनाये गये हैं। उनके सारे के सारे नेताओं को मालूम है कि छतीसगढ़ में भाजपा की संभावनाएं अगले एक-डेढ़ दशक तक लगभग शून्य है। शुक्ला ने कहा, ओम माथुर जी का चार दिन का कार्यक्रम आया है। इस बीच भानुप्रतापपुर का चुनाव चल रहा है, जहां भाजपा बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। ओम माथुर जी के कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर चुनाव के संबंध में कोई उल्लेख नहीं है। वहां जाने की भी बात नहीं है। न ही चुनाव के बारे में चर्चा का कोई उल्लेख है। इसका मतलब है कि उनके प्रभारी को भी मालूम है कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव भाजपा बुरी तरह से हार रही है। वे अपने श्रीगणेश में ही पराजय का टीका नहीं लगवाना चाहते।
21 नवम्बर को आ रहे हैं माथुर
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर चार दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा का प्रभारी बनने के बाद माथुर का यह पहला दौरा है। माथुर 21 नवम्बर की दोपहर रायपुर पहुंचेंगे। 22 नवंबर को भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे। 23 नवंबर को वे प्रदेश के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, प्रभारियों और संभाग स्तर के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने वाले हैं। 24 नवम्बर को वे सभी नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात के लिए उपलब्ध होंगे। उसी दिन शाम को वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
सितम्बर में मिली थी प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी
भाजपा नेतृत्व ने अगस्त महीने से ही छत्तीसगढ़ में आमूलचूल परिवर्तन की शुरुआत की थी। पार्टी ने 9 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष पद से विष्णुदेव साय को हटाकर अरुण साव को बिठाया। 17 अगस्त को धरमलाल कौशिक की जगह नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दे दी गई। 9 सितम्बर को पार्टी ने प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी को हटा दिया। उनकी जगह ओम माथुर को लाया गया। दो महीने बाद माथुर पहली बार अपने प्रभार वाले प्रदेश में आ रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.