दो दिन पहले रायपुर के लाखे नगर इलाके में पुलिस के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो सामने आया है । दुर्गा विसर्जन करने निकले युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की कॉलर खींचा, वर्दी के बटन तोड़ डाले। एक आरक्षक को तो दांतों से काट लिया। अब शनिवार को इस मामले में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। मामले में सागर कारडा नाम का युवक गिरफ्तार हुआ है।
6 अक्टूबर की आधी रात लाखे नगर इलाके से तेज आवाज में डीजे बजाते हुए दुर्गा पूजा आयोजन समिति के कुछ लड़के महादेव घाट की घाट की ओर बढ़ रहे थे । लाखे नगर चौक के पास पुलिस के जवानों ने उन्हें रोका । डीजे बंद करने की बातचीत पर युवकों के साथ बहसबाजी शुरू हो गई। युवक पुलिस पर हावी हो गए। कॉन्स्टेबल सुभान खान और उनके साथ मौजूद सब इंस्पेक्टर को लड़कों ने घेरकर धमकाया।
भीड़ में शामिल युवक सब इंस्पेक्टर कॉन्स्टेबल का कॉलर खींचा। एक युवक ने सुभान खान के हाथ में दांतों से काट लिया। बवाल की खबर पुलिस के वायरलेस सेट से दौड़ी तो दो और थानों के प्रभारी मौके पर पहुंचे लोगों को समझाया, काफी देर तक बवाल चलता रहा।
घटना में सब इंस्पेक्टर को भी चोट आई । इस मामले में पुलिस ने 1 दर्जन से ज्यादा लड़कों के खिलाफ FIR की है।
पुलिस पर भी बदसलूकी का आरोप
घटना के वक्त मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया था। इस वीडियो में युवक पुलिस वालों से बहस करते दिख रहे हैं। युवकों ने पुलिस पर महिलाओं से धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया। गाली देने का आरोप लगाया है। पुलिस पर विसर्जन के लिए जा रहे युवकों के साथ पहले झड़प करने का आरोप लगाते दिख रहे हैं।
वीडियो फुटेज के जरिए कर रहे पहचान
घटना के वक्त की कुछ वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं । मौके पर मौजूद कुछ पुलिस कर्मचारियों ने भी घटना का वीडियो बनाया था । हुल्लड़ कर रहे युवाओं की पहचान हो सके इसलिए इन फुटेज की जांच की जा रही है। एक-एक कर सभी की गिरफ्तारी का अभियान पुरानी बस्ती थाने की पुलिस चला रही है, फरार युवकों का भी पता लगाया जा रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.