• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Crop Insurance Will Be There Till 15th July: Fruit vegetable spice Growing Farmers Can Get Insurance By Paying 5% Installment, Will Get Compensation In Flood drought And Diseases

CG में 15 जुलाई तक होगा फसल बीमा:फल-सब्जी-मसाला उत्पादक किसान 5% किस्त चुकाकर करा सकते हैं बीमा, बाढ़-सूखा और बीमारियों में क्षतिपूर्ति मिलेगी

रायपुर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
छत्तीसगढ़ के टमाटर उत्पादक किसानों को विपरीत मौसम की वजह से नुकसान उठाना पड़ता है। यह बीमा उनका नुकसान कम कर सकता है। - Dainik Bhaskar
छत्तीसगढ़ के टमाटर उत्पादक किसानों को विपरीत मौसम की वजह से नुकसान उठाना पड़ता है। यह बीमा उनका नुकसान कम कर सकता है।

छत्तीसगढ़ में उद्यानिकी यानी फल-सब्जी और मसालों के लिए मौसम आधारित फसल बीमा 15 जुलाई तक कराया जा सकता है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया, तय तारीख तक किसान पांच प्रतिशत की तय किस्त अदा कर फसलों को बीमित कर सकते हैं। इससे उनको खराब मौसम और उसके प्रभाव से हुई बीमारियों से नुकसान में क्षतिपूर्ति मिलेगा।

अधिकारियों ने बताया, उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे किसानों को विपरीत मौसम से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना को पुनर्गठित किया गया है। इसमें कम तापमान, अधिक तापमान, बीमारी बढ़ाने वाले मौसम, कीट-बीमारियों का प्रकोप, कम या अधिक वर्षा की स्थिति, ओला वृष्टि, चक्रवाती हवा से होने वाला नुकसान शामिल है। बीमा कराने वाले किसानों को अधिसूचित फसल के अनुसार निर्धारित ऋणमान का 5% बीमा किस्त, कृषक अंश के रूप में जमा करना होगा। यह ऋणी और अऋणी दोनों प्रकार के किसानों को करना होगा। खरीफ-2022 के लिए सरकार ने टमाटर, केला, बैंगन, मिर्च, अदरक, पपीता और अमरूद को बीमा के लिए अधिसूचित फसल घोषित किया है। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया, बीमा कराने हेतु चॉइस सेंटर, बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि, लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा एवं सहकारी समिति को अधिकृत संस्था बनाया गया है।

बीमा कराने के लिए यह जरूरी होगा

अधिकारियों ने बताया, फसल बीमा कराने के लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। अऋणी कृषक फसल लगाने का प्रमाण पत्र, नक्शा, खसरा, आधार कार्ड, आईएफएससी कोड, शाखा, खाता संख्या इत्यादि का स्पष्ट उल्लेख वाले अपने बैक पासबुक की छायाप्रति शामिल है।

इन बीमा कंपनी प्रतिनिधियों से मिलेगी अधिक जानकारी

अधिकारियों ने बताया, फल बीमा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए बीमा कंपनी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जिला स्तर पर अधिकृत संतोष कुमार (मो. नं. 91563-16735) से संपर्क किया जा सकता है। विकासखण्ड स्तर पर धरसींवा के लिए तुकाराम (मो. नं 9109533975) तिल्दा के लिए कुलेश्वर चौहान (मो. नं. 7987171653), आरंग के लिए विनय वर्मा ( मो. नं. 7440338737) और अभनपुर के लिए विनोद कुमार साहू ( मो. नं. 9575235113) को अधिकृत किया गया है।

उद्यानिकी विभाग के अधिकारी भी मदद करेंगे

उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को किसानों की मदद के लिए लगाया गया है। धरसींवा विकासखण्ड़ के लिए परमजीत सिंह गुरूदत्ता ( मो. नं. 76940-40000), तिल्दा के लिए एन.के. सरकार (मो. नं. 94252-02821), आरंग के लिए वी.के. ठाकुर (62643-36541) और अभनपुर के लिए बी.पी. नायक ( मो. नं. 62645-44933) से भी संपर्क किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...