राजधानी में पदस्थ एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर समेत राज्य के 6 पुलिस अधिकारियों को अच्छी जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन से डीजीपी ने सम्मानित किया। डीजीपी अशोक जुनेजा ने अच्छी जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों को मेडल प्रदान किया। राज्य के 28 जिलों में रायगढ़ के बरमकेला को बेस्ट पुलिस स्टेशन का अवार्ड दिया गया।
इसके अलावा अलग-अलग वर्ग में अच्छा काम करने वाले 6 पुलिस वालों का भी सम्मान किया गया। जशपुर के टीआई संतलाल आयाम को मेडल दिया गया। इसी तरह 2019 में एएसआई दीपक सिंह चौहान कवर्धा, 2021 में डीएसपी राजीव शर्मा बेमेतरा, एसआई इंदिरा वैष्णव राजनांदगांव और एएसआई इंदु शर्मा जगदलपुर को मेडल दिया गया।
राठौर ने मानव तस्करी के आरोपियों को जेल तक पहुंचाया
छत्तीसगढ़ से 2018 में एएसपी कीर्तन राठौर को एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन के लिए चयन किया था। उन्होंने कोरबा सीएसपी रहते हुए मानव तस्करी और देह व्यापार करने वाले गिरोह को पकड़ा था। उन्होंने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें कोर्ट में लगातार 5 दिनों तक सुनवाई चली। सुनवाई के आखिरी दिन तो आधी रात तक कोर्ट खुला रहा। कोर्ट ने सभी आरोपियों को सश्रम कारावास की सजा सुनाई। इस मामले में शानदार विवेचना के लिए कीर्तन राठौर को गृह मंत्री मेडल दिया गया है।
केस डायरी का अध्ययन करती है जूरी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय हर साल किसी भी केस में अच्छी विवेचन करने वाले और शानदार पुलिसिंग के लिए केंद्रीय गृह मंत्री मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन अवार्ड देती है। इसमें लोग आवेदन मंगाया जाता है। जूरी मेंबर जिनका आवेदन आया है, उनके केस डायरी का अध्ययन करने के बाद अवार्ड की घोषणा करती है।
6 पुलिस अधिकारियों को राज्य स्तरीय सम्मान
पुलिस के अलग-अलग क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले 6 पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया है। इसमें रायपुर की महिला टीआई मंजूलता राठौर शामिल है, जिन्हें रानी सुबरन कुंवर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कवर्धा सहसपुर लोहारा टीआई अनिल शर्मा को अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति के कमजोर वर्गों की मदद और राहत पहुंचाने के लिए डीजीपी पुरस्कार और 25000 कैश मिला है। इसके अलावा डीएसपी सारिका वैद्य गुरु घासीदास, एएसआई नंदनी ठाकुर को राज्यपाल पुरुस्कार, डीएसपी विभुदीप वेनेडिक्ट नंद को मुख्यमंत्री पुरस्कार और हवलदार अमर सिंह प्रधान को शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार मिला है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.