सेवा को मिला सम्मान:सांसद सुनील सोनी ने सीनियर डॉक्टर्स को किया सम्मानित, सिंधी काउंसिल ने किया तिलक लगाकर स्वागत

रायपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गंभीर बीमारियों से ठीक होने के बाद लोग अक्सर ठीक होने के बाद डॉक्टर्स को शुक्रिया नहीं कहते। ऐसे ही सेवा भावी डॉक्टर्स को शुक्रिया कहने रायपुर के सांसद सुनील सोनी और सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने खास कार्यक्रम का आयोजन किया। 80-90 के दशक में रायपुर शहर के मशहूर डॉक्टर्स से लेकर मौजूदा वक्त में अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सकों का सम्मान किया गया। जरुरतमंदों को कंबल भी दिए गए।

इस कार्यक्रम में रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने चिकित्सकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा-कोविड काल में डॉक्टर्स ने जो सेवा का काम किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। मैं रायपुर शहर का दो बार महापौर रहा, कई सड़कें नालियां बनवाई। ये सब एक वक्त के बाद टूटा जाता है। मगर मानवसेवा का काम हमेशा कायम रहता है। ये सबसे बड़ी सेवा है। आज जिस प्रकार से सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के पदाधिकारी मिलकर कार्य कर रहे हैं वो अपने आप में मिसाल है।

27 दिन बना अस्पताल
डॉक्टर्स के बीच पहुंचे सांसद सोनी ने कोविड काल की परिस्थितियों को याद करते हुए कहा- मैंने कोराेना को करीब से देखा है। मुझे याद है प्रदेश के सेवा भावी डॉक्टर्स, सिंधी समाज और सभी के सहयोग से बलौदाबाजार में 27 दिन में 400 बेड का अस्पताल रेडी किया गया था। मुझे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के लोगों ने संपर्क किया उनके सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट भी लगा।

डॉक्टर्स ने की सेवा भाव की तारीफ
सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के इस कार्यक्रम में सिंधु डॉक्टर फोरम के सीनियर डॉक्टर्स भी सम्मानित हुए। संगठन के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कार्यक्रम में 30 डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया और 300 जरुरतमंदों को स्व कांता देवी जसवानी की स्मृति में कंबल नि:शुल्क दिए गए। डॉ कल्पना सचदेव ने कहा कि लगातार शहर में सेवा के जो काम सिंधी काउंसिल की ओर से किए जा रहे हैं वो काबिले तारीफ हैं। काउंसिल अब तक रायपुर में 3 हजार से अधिक गरीब लोगों को कंबल बांट चुका है।

इनका हुआ सम्मान
डॉ एन डी गजवानी, डॉ अशोक सुंदरानी, डॉ सुनील धर्मानी, डॉ कृष्णानी , डॉ राधा किशन रामचंदानी, स्व पी गोदेजा के परिजन, स्व डॉ के जे लाल के परिजन परिवार, डॉ कविता मेघानी, डॉ श्याम नेभानी, डॉ गोपीचंद सचदेव, डॉ जीवत राम तुलसियानी, डॉ रामदेव मंधानी, डॉ एम आर लोहना, डॉ भीमनदास बजाज, डॉ सुनील रामनानी, डॉ ओ पी सुंदरानी, डॉ अमित लालवानी, डॉ नीलिमा आहूजा, डॉ सुरेश चिमनानी, डॉ सी पी आडवाणी, डॉ कल्पना सचदेव, डॉ अजीत शदाणी का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में मुकेश पंजवानी,राजीव जसवानी,मनीष तलरेजा,मोहन वल्यानी,रिंकू लखीसरनी,मनोहर चतवानी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...