दो दिन तक शटडाउन लेना जरूरी:रोज 100-150 मकानों की बिजली छह-छह घंटे बंद खंभों को किया जा रहा शिफ्ट, मार्च तक ऐसा चलेगा

रायपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
टाटीबंध के इस हिस्से से हटाए जा रहे हैं बिजली के खंभे। - Dainik Bhaskar
टाटीबंध के इस हिस्से से हटाए जा रहे हैं बिजली के खंभे।

टाटीबंध फ्लाईओवर के एक किलोमीटर के दायरे में सप्ताह में दो दिन सौ से डेढ़ सौ मकानों की बिजली छह-साढ़े छह घंटे बंद की जा रही है। सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक बिजली की सप्लाई रोककर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के आस-पास के बिजली खंभों को शिफ्ट किया जा रहा है।

मार्च तक ऐसा ही होगा। कभी किसी इलाके की तो कभी किसी दूसरे इलाके की बिजली सप्लाई रोककर खंभों को नई जगह शिफ्ट किया जाएगा, तब फ्लाईओवर का काम पूरा हो सकेगा। क्योंकि इसके बिना ओवरब्रिज की रिटर्निंग वॉल और अप्रोच रोड का काम अटक गया है।

खंभों की शिफ्टिंग के बाद ही ये काम पूरा होगा। चूंकि खंभों की शिफ्टिंग के लिए छह से साढ़े छह घंटे के लिए बिजली की सप्लाई बंद करनी थी, इस वजह से बिजली विभाग को तैयारियों में ही कई दिन लग गए। एनएचएआई के अधिकारी करीब 20 दिन पहले से बिजली बंद करने की मांग कर रहे थे।

3 किमी तक फैले खंभे बड़ी रुकावट

टाटीबंध फ्लाईओवर के दायरे में लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तक फैले बिजली के खंभे रूकावट डाल रहे हैं। खंभों को शिफ्ट करने का काम एनएचएआई की एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। बिजली विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों की टीम करीब छह माह पहले ज्वाइंट सर्वे कर शिफ्ट किए जाने वाले खंभों की पहचान की थी। बिजली विभाग ने एक सप्ताह पहले ही सप्लाई रोकने की हरी झंडी दी। पिछले दो दिन में अलग-अलग इलाके की बिजली सप्लाई रोकी जा चुकी है।

आज इस इलाके में बिजली रहेगी गुल

गुरूवार की सुबह टाटीबंध से बिलासपुर की ओर जाने वाली सड़क के खंभों को शिफ्ट करने का काम किया जाएगा। इस वजह से टाटीबंध से हीरापुर रोड के इलाके में सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इधर कामर्शियल कनेक्शन अधिक है। रिहायशी इलाके कम हैं। 23 दिसंबर को भारत माता स्कूल के आस-पास के इलाके की बिजली बंद रहेगी। बिजली बंद होने के बाद ही दुर्ग और आरंग की तरफ सर्विस रोड, नाली, ओवरब्रिज पर आरई वाल, अप्रोच रोड का निर्माण हो पाएगा।

जानिए खंभों की वजह से कितने काम अधूरे

...दुर्ग-आरंग और ये दिक्कत

दुर्ग-आरंग की तरफ खंभों को शिफ्ट करना है। इसके शिफ्ट होने के बाद रैंप, आरई वाल, एप्रोच रोड, सर्विस लेन और ड्रेन का काम पूरा हो पाएगा।

बिलासपुर की ओर एक माह लगेंगे

बिलासपुर की तरफ ओवरब्रिज में रिटेनिंग वाल का काम अभी शेष है। इसे पूरा करने में विभाग को एक महीने से अधिक का समय लगेगा।

...इस हिस्से में भी बड़ी दिक्कत

अंदर प्रवेश करने वाले ओवरब्रिज का काम 90 प्रतिशत हो गया है। ओवरब्रिज की दोनों तरफ रिटेनिंग वाल का निर्माण अभी बाकी है। विभाग एक माह के अंदर इसे पूरा करने का दावा किया जा रहा है।

आरंग और भिलाई जाने वाले ओवरब्रिज के नीचे बिजली के खंभोें को शिफ्टिंग करना है। मार्च 2023 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

नरेंद्र सिंह, प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर एनएचएआई

टाटीबंध फ्लाई ओवर 26 जनवरी से शुरू करने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसकी मॉनिटरिंग हो रही है।

डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर रायपुर

खंभों की शिफ्टिंग का काम ठेका एजेंसी कर रही है। बिजली विभाग एक साथ शटडाउट नहीं कर सकता है,। जरूरत के हिसाब से हो रहा है।

अमित कुमार, ईई, बिजली ‌विभाग

खबरें और भी हैं...