रायपुर के अभनपुर के गौठान में हुए एक आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पुलिस पर किसान को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। गौठान में किसान की आत्महत्या मामले में भाजपा ने एक जांच दल गठित किया था। दल में शामिल भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी के अध्यक्ष अरुण साव को सौंप दी है।
यह है रिपोर्ट में
भाजपा की तरफ से बनाई गई जांच कमेटी में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू , कृष्ण कुमार बांधी , संदीप शर्मा, देवजी भाई पटेल और रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अभिनेश कश्यप शामिल थे। इन लोगों ने अभनपुर जाकर खुदकुशी करने वाले किसान के परिजनों से मुलाकात की। गांव वालों से बातचीत की। इसके बाद रिपोर्ट तैयार की।
पिता की भी संदिग्ध मौत हुई थी
इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि खुदकुशी करने वाले किसान पवन निषाद के घरवालों से सनजारी चौकी का प्रभारी रुपए मांग रहा था। इसी बात से पवन परेशान था । दरअसल कुछ समय पहले पवन के पिता गंगूराम की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस गंगूराम की मौत को भी खुदकुशी बता रही है । मगर भाजपा इसे हत्या मान रही है। इस केस के सिलसिले में पवन से पूछताछ चल रही थी। भाजपा नेताओं का दावा है कि इसी वजह से पवन को परेशान किया जा रहा था । पवन अभनपुर के आमदी गांव में गौठान समिति का अध्यक्ष भी था।
पुलिस बोली-पारिवारिक विवाद था
अब तक की छानबीन के मुताबिक अभनपुर थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि पवन पारिवारिक कारणों से परेशान चल रहा था । पवन के पिता गंगूराम ने उसे खेत का काम संभालने की जिम्मेदारी दी थी। मगर खेत से होने वाली आय का हिस्सा वह अपने पिता को नहीं देता था। जिसकी वजह से बाप बेटे में विवाद था ।
गंगू ने अपने दूसरे बेटे तरुण को खेत का जिम्मा सौंप दिया । इस बात को लेकर पवन और गंगू के बीच झगड़ा भी हुआ। गंगू ने कुछ दिन पहले गांव के कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी , पवन इस बात से दुखी थी। उसका अपने भाई तरुण से भी विवाद हो रहा था । इस बीच 7 अक्टूबर को घरवालों से बिना कुछ कहे पवन चला गया । किसी को खबर नहीं थी कि आखिर वह गया कहां । 8 अक्टूबर को सुबह फंदे से लटकी उसकी लाश मिली। अभनपुर थाना प्रभारी ने पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने के मामले से इनकार कर दिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.