रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क पर एक भीषण हादसा हो गया। इस इलाके में स्थित प्लास्टिक पाइप की एक गोडाउन में आग लग गई। सोमवार रात लगभग 9:15 के आसपास इमारत से हल्का धुआं और फिर लपटें उठती नजर आईं। आस पास के दुकानदारों ने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि स्टेशन रोड में रिलायबल पाइप के नाम से दुकान है। पहले मंजिल में दुकान है। दो मंजिल में गोदाम है। तीसरे मंजिल में टीन का शेड बनाया गया है, जिसमें पाइप समेत अन्य प्लास्टिक सामान को रखा गया है। शाम 7 बजे दुकान के मालिक बंद करके चले गए थे।
दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पाइप गोडाउन के ऊपरी माले में लगी है। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। आस पास के इलाके की बिजली को काट दिया गया है। मौके पर मौजूद रेस्क्यू में जुटे अफसरों के मुताबिक इस आग पर काबू पाने में कई घंटे का वक्त लग सकता है। सड़क के दोनों और ट्रैफिक को भी बंद कर दिया गया । तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। करीब 2 लाख रूपए से ज्यादा का स्टॉक जला।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.