रायपुर में कोटा इलाके में शुक्रवार शाम केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। यहां काफी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल रखा था। अचानक लगी आग के बाद केमिकल सड़कों पर बहने लगा। बहते केमिकल के साथ लपटें भी बाहर आ गई। लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। यहां लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। फैक्ट्री के करीब दो मकान इस आग की चपेट में आ चुके हैं। मोहल्ले के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसा कैसे हुआ अब तक ये बात साफ नहीं हो सकी है।
इस बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड को खबर दी। बिजली विभाग ने इलाके की बिजली काट दी है। मौके पर पहुुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। केमिकल में आग की वजह से पानी की जगह फायर रेस्क्यू टीम खास किस्म के फोम से आग को बुझाने का काम कर रही है। मौके पर 3 गाड़ियां मौजूद हैं। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। आग लगने की जानकारी लगते ही कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.