रायपुर के कोटा इलाके में शुक्रवार की रात एक फैक्ट्री में आग लग गई थी। यहां से सैकड़ों लीटर जलता हुआ कैमिकल बाहर की तरफ आ गया। पास के मकान भी इस हादसे की जद में आ गए। करीब 2 से 3 घंटे तक यहां फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग बुझाई। अब इसके जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा रही है।
लापरवाही की ओर इशारा करते हुए एक कहावत मशहूर है घर में आग लगने के बाद कुआं खोदना। यानी वक्त निकल जाने के बाद बचाव के उपाय करना। इस मामले में भी ठीक वैसा ही हो रहा है। कोटा के बाजार चौक के पास टॉयलेट क्लीनर बनाने की ये फैक्ट्री रिहायशी इलाके के बीच कई सालों से चल रही थी। मगर अब हादसा होने के बाद इसके संचालक पर कार्रवाई की जा रही है। फायर सेफ्टी के इंतजाम यहां थे भी या नहीं ये जांचने कभी प्रशासनिक टीम ने जांच नहीं की। अब लोगों की जान खतरे में डालने की वजह से फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।
फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लिए जाने की खबर
सरस्वती नगर थाने की तरफ से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे करिश्मा होम केयर प्रोडक्ट की फैक्ट्री में आग लगने की खबर मिली। यहां टॉयलेट क्लीनर फ्लोर क्लीनर बनाने का काम किया जाता है। इसके बाद फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने आग बुझाई। अब फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ धारा 285 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मालिक का नाम राकेश आसरा है। इसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.