रिजर्वेशन फुल:अगले 23 दिन बनारस, पटना, दिल्ली कहीं की ट्रेन में सीट नहीं, बसें पहुंचा सकती हैं त्योहार पर घर

रायपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रायपुर से उत्तर-प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली और मुंबई जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में 5 नवंबर तक सीटें बुक हो गईं हैं। - Dainik Bhaskar
रायपुर से उत्तर-प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली और मुंबई जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में 5 नवंबर तक सीटें बुक हो गईं हैं।

रायपुर से उत्तर-प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली और मुंबई जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में 5 नवंबर तक सीटें बुक हो गईं हैं। दिवाली के बाद छठ पूजा है, इसलिए नवंबर के पहले सप्ताह के बाद ही सीटें खाली मिल रही हैं। अभी बनारस, रांची, पटना, सासाराम, औरंगाबाद या मुंबई-दिल्ली कहीं भी जाने के लिए ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है। किसी भी ट्रेन में किसी भी तारीख का रिजर्वेशन करवाने पर वेटिंग नंबर ही मिल रहा है। पर रायपुर से इन सभी प्रमुख शहरों के लिए इतनी बसें चल रही हैं कि उसमें आसानी से सीट मिल जाएगी और त्योहार पर घर पहुंच सकते हैं।

हालांकि यात्रियों के पास तत्काल कोटे की टिकट के अलावा बसों का विकल्प बचा है। अधिकारियों के अनुसार सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच इक्का-दुक्का तारीखों को छोड़कर किसी भी तारीख में सीट खाली नहीं है। रायपुर में बड़ी संख्या में उत्तर-भारत के लोग रहते हैं। इन राज्यों के लिए सीधी ट्रेनें हैं, लेकिन त्योहार के समय में लंबी वेटिंग रहती हैं। इस स्थिति में बसें ही बेहतर विकल्प है।

तत्काल टिकट का विकल्प लेकिन कोटा कम
कंफर्म टिकट न मिलने से यात्रियों के पास तत्काल टिकट का विकल्प रहता है, लेकिन इसमें भी मारामारी की स्थिति रहती है। तत्काल कोटे की सीटें यात्रा से 24 घंटे पहले तत्काल बुकिंग शुरू होती हैं। तत्काल कोटे की सीटें कम रहती हैं, इसलिए कुछ यात्रियों को ही बर्थ मिल पाती है। कीमत ज्यादा होने के कारण सभी यात्री इस कोटे से टिकट नहीं ले पाते।

रायपुर से रोज कितनी ट्रेनें चल रहीं, वेटिंग की स्थिति क्या
5 नवंबर को भी ट्रेनों में इतनी वेटिंग
ट्रेन - स्लीपर - थर्ड एसी
गोंडवाना एक्सप्रेस - 65 - 16
बिलासपुर बिकानेर - 72 - 22
हम सफर एक्सप्रेस - 18 - 5
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 16 - 16
समता एक्सप्रेस - 27 - 26
गोंदिया-बरौनी एक्स. - 17 - 20
सारनाथ एक्सप्रेस - 54 - 16
साउथ बिहार एक्स. - 46 - 20
बिलासपुर बीकानेर - 72 - 22
अमरकंटक एक्सप्रेस - 76- 26
गीतांजलि एक्सप्रेस - 15 - 6

किस रूट पर कितनी ट्रेनें
रायपुर से वाराणसी : सारनाथ, दुर्ग नवतनवा स्पेशल, गोंदिया बरोनी
रायपुर से कानपुर : गरीब रथ, बेतवा एक्सप्रेस
रायपुर से लखनऊ : गरीब रथ
रायपुर से पूणे : आजाद हिंद, एक्सप्रेस, बिलासपुर पूणे एक्सप्रेस,
पूणे दूरंतो एक्सप्रेस, हटिया पूणे एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस
रायपुर से भोपाल- दिल्ली : गोंडवाना एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस,
समता एक्सप्रेस, निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्स., दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस, उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
रायपुर से विशाखापट्‌टनम : रायपुर विशाखापट्टनम स्पे., कोरबा विशाखापट्टनम, दुर्ग विशाखापट्टनम समता एक्स., तिरूपति एक्स., भगत की कोठी विशाखापट्‌टनम, एलटीटी विशाखापट्‌टनम
रायपुर से रांची : पूणे हटिया एक्सप्रेस, हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस, दरभंगा एक्सप्रेस,हटिया एक्सप्रेस, मालदा टाउन एक्सप्रेस
रायपुर से राजेन्द्र नगर : गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस दुर्ग राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस

किस राज्य के लिए रोज कितनी बसें (समय सारणी)
रायपुर से इलाहाबाद : 5 बसें, दोपहर 3.30 से शाम 5.30 तक
रायपुर से वाराणसी: केवल 1 बस, 1:30 बजे
रायपुर से रांची : 8 बसें, 8 बजे से रात 10 बजे तक
रायपुर से सासाराम : एक बस 5:30 बजे
रायपुर से औरंगाबाद : 3 बसें, 5:15 से 5 :30 तक
रायपुर से भोपाल : 3 बसें शाम 4 बजे से 10 बजे
रायपुर से जबलपुर : 5 बसें, शाम 6 से रात 10 तक
रायपुर से इंदौर : 5 बसें शाम 4 बजे से 5 बजे तक
रायपुर से छिंदवाड़ा : 4 बसे रात 9 से 10 के बीच
रायपुर से पूणे : 7 बसें, दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे की बीच।
रायपुर से संबलपुर : 6 बसें, दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे तक
रायपुर से भूनेश्वर : शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक 4 बसें।