कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जकांछ) ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए कोष जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया है। जकांछ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने व्यापारियों-उद्योगपतियों के नाम एक खुला खत जारी कर इलेक्टोरेल बांड खरीदने को कहा है। इसके लिए जोगी ने छत्तीसगढ़ में भी ओपन ट्रेड मॉडल अपनाकर अंबानी-अडाणी जैसे उद्योगपति बनाने का वादा किया है।
अमित जाेगी ने लिखा है, सबने देखा है कि गुजरात सरकार के खुले सहयोग के बिना रिलायंस और अडाणी ग्रुप दुनिया के सबसे सम्मानित समूह नहीं बन पाते। हमारी सरकार बनी तो कुछ ऐसा ही ठोस और क्रांतिकारी फैसला लेना चाहते हैं। अमित ने कहा, प्रदेश में उनकी सरकार बनते ही स्टेट GST की दर आधी कर दी जाएगी। खनिज, कृषि, वनोपज, फार्मा, IT, ईको पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन आधारित उद्योगों को राज्य को देय सभी शुल्कों से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा। प्रदेश में 5 हजार करोड़ के प्रारंभिक राजकीय निवेश से अलग बैंक स्थापित होगा। इससे प्रदेश के व्यवसायों को 1.5% की दर से ऋण दिया जाएगा। सभी सरकारी अनुमतियों की समय-सीमा निर्धारित होगी। उसके खत्म होने के बाद माना जाएगा कि अनुमति मिल चुकी है।
जकांछ अध्यक्ष ने कहा, वे ऐसी व्यवस्था कायम करना चाहते हैं जहां बाजार की ताकतों को बिना सरकारी हस्तक्षेप के काम करने की पूर्ण स्वतंत्रता मिले। अमित जोगी ने लिखा है, उन्हें और उनकी पार्टी को जनता के बीच एकमात्र विकल्प के रूप में स्थापित कर पाना तभी संभव होगा जब आप दान के रूप में नहीं "निवेश” के रूप में अपना भरपूर सहयोग देंगे। इससे अगले ढाई वर्षों में हम छत्तीसगढ़ के एक-एक घर तक पहुंच सकें। उनसे भावनात्मक रिश्ता बना सकें।
आयकर का 40% हिस्सा मांगा
अमित जोगी ने व्यापारियों के नाम जाे पत्र जारी किया है उसमें उनसे वार्षिक आयकर का 40% हिस्से का इलेक्टोरेल बांड खरीदने की अपील की गई है। कहा गया है कि व्यापारी इसे 100% भी कर सकते हैं। इस राशि का 70% हिस्सा पार्टी के लिए व्यापारियों के नामांकित प्रतिष्ठानों से खरीदी में व्यय किया जाएगा।
अपनी पार्टी को बताया कांग्रेस-भाजपा का विकल्प
अमित जोगी ने लिखा है कि भाजपा की दुर्जेय चुनावी मशीनरी को केवल क्षेत्रीय दल ही चुनौती दे सकते हैं। कांग्रेस तेजी से अप्रासंगिक होती जा रही है। प्रदेश की जनता कांग्रेस से ऊब गई है। अब जब सब एक नए विकल्प को मौका देना चाहते हैं तो मैं और मेरा दल ही ऐसा विकल्प बनने की सर्वाधिक संभावनाएं रखते हैं।
महामारी में ऐसी कोशिश पर सवाल हुए तो अमित ने कहा- सेवा भी कर रहे हैं
महामारी के दौर में अगले चुनाव के लिए चंदा जुटाने की कोशिश पर सवाल हुए तो अमित जोगी ने कहा, "उनका दल सेवा भी कर रहा है। जामुल में कोविड केयर सेंटर संचालित है। रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरित किया जा रहा है। उनकी कोशिश है कि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पूण्यतिथि 29 मई से एक फूड बैंक शुरू किया जाए। इसमें रसोई की जरूरत का पूरा सामान जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाए। इन सब कार्यों के लिए कोष की जरूरत पड़ेगी।" हालांकि व्यापारियाें को लिखे पत्र में अमित जोगी ने ऐसे किसी मकसद के लिए कोष की जरूरत नहीं बताई है।
छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है
राजनीति में रुचि रखने वालों का कहना है, छत्तीसगढ़ की राजनीति में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई राजनीतिक दल व्यापारियों से चुनाव में निवेश करने का ऐसा प्रस्ताव रखे। यह पत्र व्यापारियों के लिए चुनावी घोषणापत्र जैसा है। वहीं यह भी कहा गया है कि अब वे या उनके पदाधिकारी व्यापारियों के सीए या वित्त अधिकारी आदि से मुलाकात करेंगे। भविष्य का पत्र व्यवहार वॉट्सऐप पर होगा। अगर कोई उनके नाम पर परेशान करता है तो पार्टी उसे तत्काल निष्कासित करेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.