छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की सालाना फीस तय कर दी गई है। पहली से आठवीं तक की शिक्षा मुफ्त है, लेकिन हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के छात्रों से सालाना फीस ली जाती रही है। इन कक्षाओ ंकी फीस का निर्धारण 2015 के बाद किया गया है। इसमें स्काउट एंड गाइड के लिए भी फीस जोड़ी गई है।
यह फीस चालू सत्र से ही लागू होगी। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक हाईस्कूल के बच्चों को 410 रुपए और हायर सेकंडरी के छात्रों को फीस के रूप में 445 रुपए सालाना देने होंगे। डीपीआई सुनील जैन ने कहा कि सिर्फ इन्हीं कक्षाओं की फीस ली जाती है, पहली से आठवीं तक शिक्षा फ्री है।
फीस स्ट्रक्चर (रुपए में)
मद - हाईस्कूल - सेकेंडरी
कार्यकलाप - 50 - 50
छात्र सहायता - 10 - 10
विज्ञान क्लब - 10 - 10
बालचर निधि - 50 - 50
रेडक्रास निधि - 30 - 30
क्रीड़ा शुल्क - 50 - 50
विज्ञान क्लब - 10 - 10
प्रायोगिक शुल्क - 50 - 70
परीक्षा शुल्क - 150 - 150
योग - 410 - 455
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.