• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • In Raipur, The Wife Attacked The Pregnant Wife's Stomach, The Child Died, The Infant Died In The Womb Raipur Telibandha Crime News Chhattisgarh Raipur

पिता ने गर्भ में पल रहे बच्चे को मार डाला:प्रेग्नेंट बीवी के पेट में मारा मुक्का और भाग गया; बच्चे की हो गई मौत

रायपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बीते 5 दिनों से पुलिस एक फरार पति को ढूंढ रही है। अब तक इसका कोई पता नहीं चल सका है। खबर है कि आरोपी पति छत्तीसगढ़ छोड़कर भाग गया है। भागे हुए बदमाश को ढूंढने पुलिस भी बाहरी राज्यों में पतासाजी कर रही है। आरोपी पर अपने ही बच्चे की हत्या का इल्जाम है। इसने गर्भ में पल रहे अपने बच्चे को ही जान से मार दिया।

घटना रायपुर के तेलीबांधा स्थित बीएसयूपी कॉलोनी की है। अपने बच्चे की जान लेने वाले शख्स का नाम माखन कुमार है। यह पिछले कुछ समय से BSUP कॉलोनी में ही अपनी पत्नी ज्योति के साथ रह रहा था। ज्योति प्रेग्नेंट थी और माखन ने उसी हालत में पत्नी के साथ मारपीट की।

फाइल फोटो।
फाइल फोटो।

ये हुआ उस रात

घटना बीते 1 दिसंबर की है। ज्योति ने पुलिस को बताया कि देर रात उसका पति माखन घर लौटा वह रो रहा था । पत्नी ने पूछा कि आखिर क्यों रो रहे हो। इस बात से झुंझलाकर माखन ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। माखन ने अपनी प्रेग्नेंट बीवी को जमीन पर पटका और हाथ के मुक्के से उसके पेट पर वार कर दिया।

8 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी दर्द से कराहने लगी। हालत इतनी बिगड़ गई कि ज्योति वही बेहोश हो गई। 4 दिसम्बर को परिजनों ने इसके बाद डॉक्टर से चेकअप कराया और पता चला कि गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है। 6 दिसंबर को महिला को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट किया गया और मृत बच्चे को सर्जरी के बाद निकाला गया। माखन को पता था कि यह विवाद पुलिस तक पहुंचेगा इससे पहले ही वह फरार हो चुका था। अब केस दर्ज होने के बाद लगातार बीते 5 दिनों से पुलिस फरार पति की तलाश में है।

तेलीबांधा पुलिस इस केस में जांच कर रही है।
तेलीबांधा पुलिस इस केस में जांच कर रही है।

6 साल पहले हुई थी शादी

माखन और ज्योति की शादी 6 साल पहले हुई थी। इनकी 5 साल की एक छोटी बेटी भी है। दोबारा प्रेग्नेंट होने के बाद से ही माखन ज्योति के साथ अक्सर विवाद किया करता था । मगर यह विवाद इस कदर बढ़ा कि गर्भ में पल रहे बच्चे की जान चली गई। जिसकी कोई गलती भी नहीं थी और उसने ना ही दुनिया देखी थी। बच्चे की मौत के बाद ज्योति का भी बुरा हाल है परिजन उसका इलाज करवा रहे हैं। बदमाश पति माखन न सिर्फ फरार हुआ है, बल्कि वह अपने साथ अपना सामान लेकर भागा है।

पहले भी ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं

गर्भवती पत्नी का गला घोंटा,फिर सीढ़ी से धकेला

एक महीने पहले रायगढ़ जिले में पराई औरत से संबंध रखने के खिलाफ आवाज उठाने वाली गर्भवती पत्नी का कत्ल उसके पति ने कर दिया। इसके बाद उसने इसे हादसे का रंग देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का पर्दाफाश हो गया। जिसके बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

धरमजयगढ़ SDOP दीपक मिश्रा ने बताया कि दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला के रहने वाले किशोर पटेल (34 वर्ष) ने अपने ससुराल में पत्नी उर्मिला की मौत की खबर दी। उसने कहा कि, उर्मिला पटेल (30 वर्ष) की मौत सीढ़ियों से गिरकर हो गई है। उर्मिला को 9 माह का गर्भ था और उसकी डिलीवरी इसी महीने में होनी थी। मायके वाले खबर मिलते ही बेटी के घर पहुंचे। तुरंत पुलिस को भी सूचना दी गई।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जब रिपोर्ट आई, तो पता चला कि उर्मिला की मौत गला घोंटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था। जिसका पता पत्नी को चल गया था। वो बार-बार उस महिला से संबंध तोड़ने के लिए कहती थी। इसलिए उसने पूरी प्लानिंग के साथ अपनी पत्नी की हत्या कर दी।पढ़ें पूरी खबर

गर्भवती बीवी के पेट में चाकू घोंपकर मार डाला

गिरफ्त में आरोपी।
गिरफ्त में आरोपी।

इसके पहले कोरबा में गर्भवती महिला की मौत मामले का राज खुल था । दरअसल, उसकी हत्या की गई थी। उसे किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही पति ने मारा था। लोगों को गुमराह करने उसने झूठी कहानी सुनाई थी। मगर पीएम रिपोर्ट की वजह से मौत का राज खुल गया।खपराभट्ठा इलाके के रहने वाले शिव प्रकाश शाह ने अपनी गर्भवती पत्नी ममता शाह को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था। उसने डॉक्टरों को बताया था कि इसने आत्महत्या का प्रयास किया है। इसने चाकू मारकर आपने आप को घायल कर लिया है। जिसके बाद से महिला का इलाज चल रहा था। कुछ दिन बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी।

मौत के बाद महिला का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया था। पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई। उस दौरान पुलिस ने उसके पति से पूछताछ की थी। लेकिन युवक पुलिस को गुमराह करता रहा। बार-बार आत्महत्या करने की बाद ही युवक ने पुलिस को बताई थी। इधर, पीएम रिपोर्ट आने में काफी देर हुआ। लेकिन कुछ दिन पहले आखिरकार रिपोर्ट आ गई। जिसमें पता चला कि महिला के शरीर में कई वार किए गए थे। किसी हथियार से मारने से उसकी हत्या हुई। ये पता चलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

7 महीने की गर्भवती को डंडे से पीटा

7 महीने पहले कोरबा जिले में पति ने अपनी ही 7 महीने की गर्भवती पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया था। जिससे वह घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि शराबी पति ने घर में ही बैठकर शराब पी थी। फिर पत्नी से कहा था कि उसे संबंध बनाना है। मगर जब पत्नी ने संबंध बनाने से इनकार कर दिया यो युवक ने उस पर हमला कर दिया।

शहर के मोतिसागर पारा इलाके में पति-पत्नी रहते हैं। दोनों घर पर ही थे। इसी दौरान आरोपी पति ने घर में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद पत्नी से संबंध बनाने से लिए जिद करने लगा। इस पर उसकी पत्नी ने कहा कि मैं गर्भवती हूं। डॉक्टर ने मना किया है कि अभी संबंध नहीं बना सकते। ये बात सुनते ही पति भड़क गया और उसने पास रखा डंडा उठाया। फिर पत्नी को जमकर पीटा। पति पत्नी की उम्र 22 से 27 साल के बीच है।

घटना के बाद पीड़ित पत्नी घर पर ही पड़ी रही। रात भर वो दर्द से कराहती रही। वहीं जब पीड़िता की मां सुबह घर पहुंची। तब पूरा मामला खुला और पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद किसी तरह से पीड़िता को अस्पताल लाया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं...