छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार दोपहर बाद एक नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। इसे लेकर मंगलवार देर शाम तक कलेक्टर सौरभ कुमार और SP प्रशांत अग्रवाल, जिला प्रशासन के दूसरे अफसरों के साथ बातचीत जारी रखे हुए थे। काफी देर तक चली बैठक में तय कर लिया गया है कि शहर में किस तरह की पाबंंदियां लागू करनी है। मंगलवार को शहर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां IIT के 80 स्टूडेंट कोविड पॉजिटिव मिले हैं।
पाबंदियों का जिक्र इस वजह से क्योंकि जिले में कोरोना के मरीज पिछले 5 दिनों में काफी बढ़े हैं। बीते शुक्रवार को रायपुर में 51, शनिवार को 73, रविवार को 90 और सोमवार को 222 और मंगलवार रात को सिर्फ एक दिन में ही रायपुर में 343 मरीज मिले हैं। एक शख्स की मौत भी हुई है।
कलेक्टर जारी कर सकते हैं ये पाबंदियां
सोमवार को प्रदेश की सरकार ने एग गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया कि जिन जिलों में पॉजीटिविटी रेट 4 प्रतिशत या उससे अधिक है उन्हें कुछ पाबंंदियां लागू करनी चाहिए। रायपुर में मंगलवार की स्थिति में पॉजीटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत रहा है। ऐसे में नीचे लिखी सख्ती का लागू होना लगभग तय माना जा रहा है।
रायपुर शहर की हेल्थ रिपोर्ट
रायपुर में मंगलवार को दिनभर में 5030 लोगों की जांच की गई। इसमें 343 लोग पॉजिटिव पाए हैं। शहर में पॉजीटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत है। रायपुर में इस वक्त 21 कंटेनमेंट जोन हैं, 21 बिल्डिंग, छोटे मोहल्लों के हिस्सों को सील किया जा चुका है। पिछले एक सप्ताह में दो लोगों की मौत रायपुर में हुई है। रायपुर में इस वक्त 847 एक्टिव केस हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.