रायपुर में एक वकील ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी। आरोपी वकील के सिर पर गुस्सा इस कदर सवार था कि उसने लोहे की रॉड से पत्नी और सास के सिर पर कई वार किए। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। इस समय उसकी 5 साल की बेटी भी वहीं थी।
रिंग रोड से लगे मैना रेस्टोरेंट के पीछे बनी रिहायशी कॉलोनी में यह वारदात हुई है। वकील अपने परिवार के साथ पास ही रह रहा था। फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक वकील का नाम सौरभ उपाध्याय है। जांच से जुड़े अफसरों ने बताया कि सौरभ का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। अफसरों ने बताया कि आए दिन परिवार के बीच कई बातों को लेकर विवाद भी हुआ करता था। गुरुवार की दोपहर तीनों के बीच बहस बढ़ गई। झुंझलाकर सौरभ ने लोहे की रॉड से पत्नी और सास पर हमला कर दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी।
पढ़िए आरोपी ने क्या कुछ कहा..
पुलिस ने बताया कि आरोपी सौरभ हत्या करने के बाद अपनी बेटी को लेकर थाने चला गया। वहां थाने के स्टाफ कुछ समझ नहीं पाया। मगर आरोपी जाकर बेंच पर बैठा और बोला-मैंने अपनी पत्नी और सास का अभी मर्डर किया है। सरेंडर करने आया हूं। ये सुनकर पुलिस की टीम फौरन सौरभ की पत्नी के घर गई, वहां लाशें पड़ीं थीं। इस बीच अब तक की पूछताछ में सौरभ ने बताया कि पत्नी से बहस के बाद उसने कूलर स्टैंड के लिए लगे लोहे के रॉड को निकाला और पत्नी के सिर पर दे मारा, बीच-बचाव करने सास आई तो उसे भी नहीं छोड़ा और उसके सिर पर भी ऐसे ही हमला कर दोनों की हत्या कर दी।
7 साल पहले शादी
सौरभ और मनिषा की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। दोनों की 5 साल की बेटी है। शादी के कुछ वक्त तक तो दोनों के बीच रिश्ते ठीक थे, मगर इसके बाद दोनों के बीच तकरार बढ़ने लगी। बढ़ते हुए झगड़ों से तंग आकर मनीषा ने मां के घर जाकर रहने का फैसला कर लिया।
6 साल से चल रहा था झगड़ा
पुलिस के मुताबिक सौरभ और उसकी पत्नी मनीषा के बीच विवाद 6 साल पुराना है। खबर है कि इनकी बच्ची की तबीयत खराब रहती थी। उसकी देखभाल को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। बीच-बीच में मनीषा के मायके जाकर सौरभ बेटी से मिलता था। पति-पत्नी के बीच विवाद की शिकायत पहले डीडी नगर थाने और बाद में महिला थाने में की गई थी। अक्सर दोनों काउंसिलिंग और बेटी की कस्टडी के मसले को लेकर थाने जाया करते थे।
जब तक जान नहीं निकली मारता रहा
मौके पर जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम ने लाशों का मुआएना किया। करीब 5 से 6 फीट के दायरे में खून बिखरा हुआ था। मनीषा और उसकी मां रमा के सिर पर हुए हमले की वजह से दोनों के शव लहूलुहान थे। एक्सपर्ट्स ने सिर की हालत देखकर बताया कि आरोपी ने एक दो नहीं बल्कि मोटे लोहे के रॉड से 4-5 तेज वार सिर पर किए हैं। तब तक मारता रहा जब तक दोनों की मौत न हो गई।
अब मामा के पास रहेगी बेटी
बेटी को लेकर सौरभ और उसकी पत्नी मनीषा में झगड़ा हुआ करता था। मनीषा के भाई का इस वारदात के बाद बुरा हाल है। घर पर दिवाली की तैयारी और साफ-सफाई चल रही थी, कि अचानक इतनी बड़ी वारदात हो गई। दोपहर से देर शाम तक मासूम बच्ची बुरी तरह परेशान रही, पुलिस ने थाने में बच्ची के लिए कुछ खाने-पीने की चीजें मंगवाईं, अब उसे मामा को सौंपा जाएगा।
रायपुर में पहले भी हो चुके हैं ऐसी वारदातें..
महिला के मरने तक गला दबाकर रखा
इससे एक महीने पहले राजधानी रायपुर में ही पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी थी। उसने अपनी बीवी को इसलिए मार दिया था क्योंकि वह अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था। आरोपी ने अपनी बीवी पर पहले कुल्हाड़ी से वार किए। इसके बाद तब तक उसका गला दबाया। जब तक महिला की जान नहीं निकल गई। पूरी वारदात उस वक्त हुई थी, जिस वक्त महिला सो रही थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
पत्नी की हत्या करके खुदकुशी की
वहीं सालभर पहले रायपुर के ही उत्कल नगर इलाके में एक अधेड़ शख्स ने अपनी पत्नी का गला सब्जी काटने वाले चाकू से रेतकर हत्या कर दी। फिर खुद अपने घर में ही खुदकुशी कर ली। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी थाने में दी थी। दो जिंदगियों के खात्मे की खबर मिलते ही पुलिस डिपार्टमेंट के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे। मृतक के मकान का मुआयना करने के बाद सिविल लाइन थाने के प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि लगभग 50 साल के सोनू बाघ ने अपनी 45 साल की पत्नी रामा बाघ की हत्या की थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.