• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Live Performance Of Arijit Singh In Raipur Singer Arijit Singh Got Angry In The Show Chhattisgarh Live Shay Arijit Singh Bollywood Singer Kesariya Tera

रायपुर में फैंस पर भड़के अरिजीत सिंह:कॉन्सर्ट शो में बोले- सिर पर मत आओ,फिर कहा- भैया थैंक्यू; केसरिया,मैं तेनू समझावां गानों पर झूमे लोग

रायपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अरिजीत सिंह को असली पहचान 'आशिकी 2' से मिली, जिसमें 'तुम ही हो' गाने पर कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे। - Dainik Bhaskar
अरिजीत सिंह को असली पहचान 'आशिकी 2' से मिली, जिसमें 'तुम ही हो' गाने पर कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे।

रायपुर में शनिवार देर रात तक चले मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट शो में रायपुरियंस उनके फेमस गानों पर झूमते रहे। अरिजीत की बैंड टीम अपनी जादुई म्यूजिकल बिट्स के साथ बॉलीवुड सॉन्ग को स्टेज पर रीक्रिएट कर रही थी। इस बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिसकी वजह से अरिजीत सिंह को गुस्सा आया और उन्होंने अपनी नाराजगी लोगों पर जाहिर भी की है।

36 साल के अरिजीत सिंह मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उनके पिता केदार सिंह सिख हैं, जबकि मां अदिति बंगाली हैं।
36 साल के अरिजीत सिंह मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उनके पिता केदार सिंह सिख हैं, जबकि मां अदिति बंगाली हैं।

स्टेज रैंप के आसपास मौजूद हजारों की भीड़ लगातार हूटिंग कर रही थी। अरिजीत सिंह से ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट की जा रही थी। भीड़ के बीच बने रैंप में जब अरिजीत गाना गाते हुए पहुंच रहे थे तो लोगों की हूटिंग की वजह से बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का ध्यान भटक रहा था। पहले तो उन्होंने इग्नोर करते हुए परफॉर्म किया। फिर उन्होंने शो बीच में कुछ देर के लिए रोका और लोगों को सख्त अंदाज में समझाइश दी।

दी लाइव परफॉमेंस।
दी लाइव परफॉमेंस।

अब जानिए अरिजीत सिंह ने क्या कहा...
मुझे ये सब पसंद नहीं है। आपको पसंद है। मुझे अच्छा लगता है जब आप मेरे लिए ऐसा करते हो। मुझे ऑर्ड लगता है। क्योंकि मुझे आदत नहीं है। बहुत खुशी भी होती है। मगर सिंगिंग से ऊपर नहीं है ये खुशी। अगर मुझे गाने नहीं दे रहो न तो भाड़ में गया.... वही मेरे को आता है। तो ये खुशी नहीं चाहिए... फिर भैया थैंक्यू अगर गाने ही नहीं दाेगे। गा लूं ? लोगों ने हां की आवाज में शोर किया। फिर अरिजीत ने कहा- मैं वादा करता हूं मेरा गाना हो जाएगा तो कोशिश करूंगा कि, सबको ऑटोग्राफ देने दूं..आप लोग इतना सिर पर मत आ जाओ। (इसके बाद फिर अरिजीत ने हिट बॉलीवुड गाने गाए)

रायपुर में अपनी क्रिएटिव टीम के साथ क्रिकेट भी खेला।
रायपुर में अपनी क्रिएटिव टीम के साथ क्रिकेट भी खेला।

दिन में खेला क्रिकेट
रायपुर में हुए शो के पहले साउंड और स्टेज लाइटिंग चेक के दौरान दोपहर के वक्त कॉन्सर्ट एरिया में अरिजीत सिंह पहुंचे थे। वो बेहद सादगी भरे अंदाज में दिखे। इस दौरान उन्होंने वक्त निकालकर अपनी क्रिएटिव टीम के साथ क्रिकेट भी खेला। प्लास्टिक की चेयर से स्टंप बनाया। जैसा गली क्रिकेट में बच्चे बनाते हैं। कुछ देर क्रिकेट खेलते नजर आए। इसके बाद उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया फिर शाम के समय दोबारा स्टेज पर शो करने पहुंचे।

देर रात तक लोगों ने लाइव परफॉर्मेंस का लुत्फ लिया।देर रात हाईवे पर भीड़ की वजह से जाम भी लगा।
देर रात तक लोगों ने लाइव परफॉर्मेंस का लुत्फ लिया।देर रात हाईवे पर भीड़ की वजह से जाम भी लगा।

फेमस बॉलीवुड गानों पर झूमे लोग
अरिजीत सिंह के फेमस गाने केसरिया, इलाही, मैं तेनू समझावां, हाले दिल फर्स्ट क्लास और आशिकी फिल्म के तमाम हिट गाने लाइव लोगों को सुनाएं। इस दौरान बड़ी तादाद में पहुंचे रायपुर और आस-पास के शहरों से आए लोग देर रात तक झूमते रहे।

सड़क पर बने बस स्टैंड पर कुछ युवक चढ़ गए। जिसकी वजह से बस स्टैंड की छत टूट गई।
सड़क पर बने बस स्टैंड पर कुछ युवक चढ़ गए। जिसकी वजह से बस स्टैंड की छत टूट गई।

बस स्टैंड की छत पर चढ़े टूट गई
जोरा स्थित मैदान में हुए इस लाइव कॉन्सर्ट को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे। कॉन्सर्ट एरिया के बाहर भी लोग मौजूद थे। और किसी तरह से अरिजीत सिंह को लाइव देखने का प्रयास कर रहे थे । सड़क पर बने बस स्टैंड पर कुछ युवक चढ़ गए। जिसकी वजह से बस स्टैंड की छत टूट गई। आसपास की इमारतों और पेड़ों पर भी लोग चढ़कर शो देखने की कोशिश करते नजर आए। देर रात हाईवे पर भीड़ की वजह से जाम भी लगा।

भाजपा नेता ललित जयसिंह भी कार्यक्रम का आनंद लेते दिखे।
भाजपा नेता ललित जयसिंह भी कार्यक्रम का आनंद लेते दिखे।

अब जानिए अरिजीत सिंह के बारे में...
36 साल के अरिजीत सिंह मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उनके पिता केदार सिंह सिख हैं, जबकि मां अदिति बंगाली हैं।अरिजीत 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्डर 2' के गाने 'फिर मोहब्बत' से बतौर प्लेबैक सिंगर बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, उन्हें असली पहचान 'आशिकी 2' से मिली, जिसमें 'तुम ही हो' गाने पर कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे। दिसंबर 2019 में फोर्ब्स की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में अरिजीत को 26वां स्थान मिला था। उनकी प्रॉपर्टी 71.95 करोड़ से अधिक की बताई गई थी।

अरिजीत के साथ आई वॉयलिन प्लेयर ने भी सभी का ध्यान खींचा।
अरिजीत के साथ आई वॉयलिन प्लेयर ने भी सभी का ध्यान खींचा।

2019 में अरिजीत सिंह ने 18 फिल्मों में गाने गाए थे। जिनमें वरुण धवन-आलिया भट्ट की फिल्म 'कलंक', शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी स्टारर 'कबीर सिंह', सुशांत सिंह राजपूत-श्रद्धा कपूर स्टारर 'छिछोरे' और आयुष्मान खुराना-तब्बू स्टारर 'अंधाधुन' जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। अरिजीत की कमाई का बड़ा हिस्सा दुनियाभर में होने वाले उनके कॉन्सर्ट से आता है। ​​​

रायपुर के लोगों ने अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस को कैमरों पर कैद किया।
रायपुर के लोगों ने अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस को कैमरों पर कैद किया।