• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Mahasamund Administration Became Active After The Movement: A Check Of Rs 3,67,826 Was Given To The Wife Of The Farmer Who Had Committed Suicide, The SDM Handed It Over To The House

अन्ततः किसान की पत्नी को मिले 3.67 लाख:महासमुंद प्रशासन की सख्ती, राइस मिलर्स से किसानों का बकाया तुरंत देने कहा

रायपुर/महासमुंद9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बागबाहरा के एसडीएम उमेश साहू ने मृतक किसान की पत्नी को राइस मिलर की ओर से जारी चेक सौंपा। - Dainik Bhaskar
बागबाहरा के एसडीएम उमेश साहू ने मृतक किसान की पत्नी को राइस मिलर की ओर से जारी चेक सौंपा।

राइस मिलरों की धाेखाधड़ी से परेशान किसानों के आंदोलन के बाद महासमुंद का जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है। कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश पर एक राइस मिलर ने बागबाहरा के कन्हारपुरी के किसान कांतिलाल साहू का बकाया तीन लाख 67 हजार 826 रुपए का चेक दे दिया। बागबाहरा के एसडीएम उमेश साहू खुद वह चेक लेकर साहू की विधवा पत्नी को देने गए थे। तीन-चार पुराने बकाये की वजह से हुई आर्थिक तंगी के कारण कांतिलाल साहू ने पिछले महीने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी।

मंगलवार शाम क्षेत्र को तमाम किसानों ने जिला पंचायत सदस्य और किसान भुगतान संघर्ष समिति के संयोजक जागेश्वर जुगनू चंद्राकर और छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के तेजराम विद्रोही के नेतृत्व में किसानों ने महासमुंद मंडी परिसर में एक सभा की। वहां कांतिलाल साहू को श्रद्धांजलि देने के बाद सभी किसान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंच गए। वहां कलेक्टर नहीं मिले तो किसान कलेक्ट्रेट गेट पर ही धरने पर बैठ गए। रात के 12 बजे के बाद वहां पहुंची पुलिस ने किसानों को पकड़कर मंडी परिसर पहुंचा दिया। दैनिक भास्कर में रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद राज्य सरकार भी इस मामले में सक्रिय हुई। आनन-फानन में कलेक्टर ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को मिलने बुलाया। पीड़ित किसानों की ओर से जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, तेजराम विद्रोही, पवन चन्द्राकर, विजय साहू, मोतीलाल भोई, टिकेश्वर प्रधान, दीपचंद ने महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और उप पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के साथ 45 मिनट तक बात की। कलेक्टर ने किसानों को उनकी शिकायत पर 15 दिन के भीतर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया था।

प्रभावित किसान कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना देकर आधी रात तक बैठे थे।
प्रभावित किसान कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना देकर आधी रात तक बैठे थे।

गुरुवार को चेक लेकर पहुंचे अधिकारी

प्रशासन की सक्रियता के बाद राइस मिलर बजरंग इंडस्ट्रीज ने मृतक किसान कांतिलाल की पत्नी भाला बाई साहू राइस मिलर की ओर से सन्नी जैन इसे लेकर पहुंचे। मृतक के पुत्र राकेश साहू की उपस्थिति में बागबाहरा एसडीएम उमेश साहू और तहसीलदार रमेश महतो ने यह चेक परिवार को सौंप दिया। इस मौके पर कन्हारपुरी की सरपंच, ग्राम कोटवार आदि भी मौजूद रहे।

कई राइस मिलरों पर करोड़ों का बकाया

किसान नेता तेजराम विद्रोही का कहना है, महासमुंद के महामाया एग्रोटेक एवं सांई कृपा राईस मिल के संचालक तेजप्रकाश चन्द्राकर व साझेदार रत्ना चन्द्राकर पर 57 किसानों का एक करोड़ 61 लाख 75 हजार 282 रुपए का बकाया है। बागबाहरा के राकेश चौहान ने 19 किसानों का 61 लाख 88 हजार 650 रुपया नहीं दिया है। देवसराल गांव के जसवंत साव, रोहित साव, साधुराम साव ने 77 किसानों का एक करोड़ रुपया नहीं दिया है। कोसरंगी के गुरु तेगबहादुर राइस मिल के संचालक सन्नी लुनिया ने नारतोरा के पुरुषोत्तम साहू को ब्याज नहीं दिया है। किसान पिछले तीन-चार साल से इसके भुगतान के लिए परेशान हैं।

किसानों ने मंगलवार को मंडी सचिव के कार्यालय में यह तस्वीर लगाई थी।
किसानों ने मंगलवार को मंडी सचिव के कार्यालय में यह तस्वीर लगाई थी।

मंडी सचिव के कार्यालय में मृतक किसान की तस्वीर

किसानों ने बागबाहरा के मृतक किसान कांतिलाल साहू को श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी एक तस्वीर को महासमुंद कृषि उपज मंडी के सचिव के कार्यालय में लगा दिया है। बुधवार को सचिव ने उस तस्वीर को हटवा दिया। किसान नेता जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने गुरुवार को मंडी पहुंचकर तस्वीर को दोबारा लगवा दिया। किसानों का कहना था, अभी भी सवा सौ किसानों को भुगतान बाकी है। जब तक सब को भुगतान नहीं हो जाता तब तक यह तस्वीर यहीं रहेगी। पूरा भुगतान होने के बाद हम खुद ही तस्वीर को ससम्मान ले जाएंगे।

महासमुंद में किसानों के साथ बड़ा धोखा:राइस मिलर्स ने करोड़ों रुपए रोके, गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो अफसर नहीं मिले, उठा ले गई पुलिस

खबरें और भी हैं...