छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन जुआ-सट्टा कारोबार का बड़ा नेटवर्क बिछा है। पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन मौजूदा कानून में मौजूद लूप होल्स ने उसकी सीमाएं बता दी हैं। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में सामने आया है कि इस पर प्रभावी कार्रवाई के लिए कोई कानून ही नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को बताया, अभी तो जुआ एक्ट में कार्रवाई हो रही है। इसमें उन्हें आसानी से जमानत मिल जाती है।
रायपुर सर्किट हाउस में कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस से बात की। उन्होंने कहा, ऑनलाइन जुआ-सट्टा का कारोबार बहुत बड़ा है। इसका नेटवर्क देश के दूसरे राज्यों और विदेशों से संचालित हो रहा है। यहां कुछ मामले सामने आये उसके बाद लगातार कार्रवाई हो रही है। पूरे देश में केवल छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन जुआ-सट्टा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई हो रही है। इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए कानूनी अड़चन आड़े आ रही है।
मुख्यमंत्री का कहना था, अभी पुलिस जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। इसमें आरोपियों को आसानी से जमानत मिल जाती है। सामने आया है कि ऑनलाइन जुआ संचालित करने वाले इसका रूप बदल रहे हैं। यह इंटरनेट के जरिए विदेशों से संचालित है। इसके लिए आईटी कानून में भी पर्याप्त बदलाव की जरूरत है। लेकिन आईटी कानून में कोई संशोधन केंद्र सरकार ही कर सकती है। इसकी भी कोशिश हो रही है।
ऑनलाइन जुआ-सट्टा के विज्ञापनों पर भी कार्रवाई होगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ऑनलाइन जुआ सट्टा के विज्ञापन प्रकाशित होने की भी जानकारी आई है। उनको इंटरनेट और होर्डिंग के माध्यम से प्रसारित करने की कोशिश हो रही है। ऐसा करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस को इससे सख्ती से निपटने को कह दिया गया है।
नया कानून प्रस्तावित करने का निर्देश भी दे चुके
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों डीजीपी अशोक जुनेजा को ऑनलाइन जुआ-सट्टा पर नियंत्रण के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था, इसके लिए नया कानून बनाने की जरूरत है तो उसे भी प्रस्तावित किया जाए। हालांकि अभी तक अफसरों ने इसका खाका नहीं बनाया है। एक सुझाव है कि आईटी एक्ट में कुछ बदलाव कर इसको प्रभावी किया जा सकता है। लेकिन आईटी एक्ट केंद्र सरकार का विषय है। ऐसे में राज्य सरकार उसमें संशोधन नहीं कर पाएगी। संभवत: सरकार अब इसके लिए केंद्र सरकार से पत्राचार करेगी।
एक ही दिन में पकड़े गए थे 114 सटोरिए
रायपुर में सट्टे का बड़ा रैकेट चलता है। पिछले साल जब पुलिस एक्शन में आई तो पुराने सटोरियों को पकड़ा जिनका लंबे वक्त से यही काम है। सिविल लाइन इलाके में दिनेश ठाकुर, इरानी डेरा का मोहसिन अली, कालीबाड़ी इलाके का रवि साहू, अशोक नगर गुढ़ियारी का मोहम्मद शब्बीर, देवेंद्र नगर का गुलाब मखीजा, सिविल लाइन का सैफुल्लाह अली, जीतू रपाल,मौदहापारा का दुर्गेश राय, पुरानी बस्ती का देव कुमार, आकाश शर्मा गिरफ्तार किए गए । दिनभर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी करती रही पुलिस को सिविल लाइन इलाके से 6, तेलीबांधा से 7, गुढ़ियारी से 8 खमतराई से 11, पुरानी बस्ती से 7 इस तरह 25 अलग-अलग स्थानों से कुल 114 सटोरिए पकड़े गए।
दो दिन पहले 35 पकड़े गए
रायपुर में दो दिन पहले दो अलग-अलग कार्रवाइयों में रायपुर की पुलिस ने जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ एक्शन लिया है। शहर के एक होटल से 7 युवक पकड़े गए हैं। इनमें कुछ नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं तो कुछ कारोबारी। इंटरनेशनल स्तर पर सट्टे का कारोबार चला रहे महादेव एप के 28 बुकीज को ओडिशा और MP से पकड़ा गया है। इसमें भिलाई के बदमाश भी शामिल हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.