• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • OM Mathur Reminded Of Amit Shah's Arrest: Said SIT Interrogated The Chief Minister When The Congress Was In Government, Arrested The Home Minister

माथुर ने याद दिलाई अमित शाह की गिरफ्तारी:कहा - कांग्रेस की सरकार थी तब SIT ने मुख्यमंत्री से पूछताछ की, गृह मंत्री को गिरफ्तार किया

रायपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर चार दिन के प्रवास पर रायपुर में हैं। - Dainik Bhaskar
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर चार दिन के प्रवास पर रायपुर में हैं।

कांग्रेस की ओर से केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने अमित शाह की गिरफ्तारी का पुराना वाकया याद दिलाया है। उन्होंने कहा, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो एसआईटी ने एक्टिंग मुख्यमंत्री से घंटो पूछताछ की थी। गृहमंत्री को गिरफ्तार तक किया था। प्रभारी हाेने के नाते उनसे भी पूछताछ हुई थी। लेकिन हमने तो इस पर कोई हंगामा नहीं किया।

ओम माथुर बुधवार को प्रदेश भाजपा के मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, यहां कांग्रेस की बात खिसियानी बिल्ली खंभा नाेचे जैसी हो गई है। यहां चार साल में सरकार ने जो लूट मचाई है उससे जनता समझ चुकी है। जनता इसका जवाब 2023 में देगी। माथुर ने कहा, जब उन्हें उत्तरप्रदेश की जिम्मेदारी मिली थी, तब 403 सीटों में से भाजपा के पास सिर्फ 47 विधायक थे। इसके बाद पहले ढाई सौ और अब तीन सौ सीटें मिलीं हैं। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने 2023 में सरकार बनाने का मूड बना लिया है।

बोले - भाजपा के पास अभी हर मुद्दे का तोड़

एक सवाल पर भाजपा प्रभारी ने कहा, यहां के सभी मुद्दों का तोड़ भाजपा के पास है, लेकिन अभी डिस्क्लोज नहीं करेंगे। जब समय आएगा, तब बताया जाएगा। युवाओं को टिकट देने के सवाल पर माथुर ने बताया कि हर बार भाजपा नए चेहरों को मौका देती है। किसी भी कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने के हिसाब से नहीं, बल्कि पार्टी के हिसाब से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, किस राज्य में किसे सीएम बनाना है, यह भी भाजपा का संसदीय बोर्ड तय करता है।

मुख्यमंत्री को बोला - अहमद पटेल बनने की कोशिश न करें

सवाल आया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि आपके सामने चुनौती है कि कितने दिन तक प्रभारी रहें। जवाब में माथुर बोले, यह उनका अधिकार है, कहने का। लोकतंत्र है। मैं उस तरह की भाषा नहीं बोलूंगा। उनकी बौखलाहट दिख रही है। क्या पार्टी का सिस्टम वे बनाएंगे? माथुर ने कहा, वे अहमद पटेल बनने की कोशिश न करें परिवार का। यह धारणा बनी है, दिल्ली में कि दूसरा अहमद पटेल तैयार हो रहा है।

दावा-कांग्रेस अब उन्हें डायरेक्ट चुनाव में नहीं हरा सकती

माथुर ने कहा कि कांग्रेस अब डायरेक्ट चुनाव में भाजपा को नहीं हरा सकती, इसलिए धर्मांतरण जैसे तत्वों का उपयोग करती है। जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां ऐसी घटना हो रही है। अब जनता समझ चुकी है कि धर्म, जाति और क्षेत्र की राजनीति नहीं चलने वाली है। भाजपा विकास की राजनीति करती है।

खबरें और भी हैं...