• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Preparation Of Ideological Arrow In The Quiver Of Congressmen: Speech Of Saurabh Bajpai, Atal Tiwari, Pradeep Sharma And Manjeet Kaur At Rajiv Bhavan Tomorrow, CM Will Also Speak

कांग्रेसियों के तरकश में वैचारिक तीर की तैयारी:राजीव भवन में कल सौरभ बाजपेयी, अटल तिवारी, प्रदीप शर्मा और मनजीत कौर का भाषण, CM भी बोलेंगे

रायपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ की सत्ता में कांग्रेस की दूसरी सरकार के चार साल पूरे हो गए। अगले साल नवम्बर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। अब सत्ता के लिए खंदक की लड़ाई शुरू होगी। ऐसे में कांग्रेस ने अपने सैनिकों के तरकश में वैचारिक तीर रखने की कोशिश शुरू की है। इसके तहत सोमवार को रायपुर के राजीव भवन में एक संगोष्ठी होने जा रही है।

बताया जा रहा है, यह संगोष्ठी कांग्रेस सरकार के चार साल की उपलब्धियों पर केंद्रित होगी। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और नेशनल मूवमेंट फ्रंट के संयोजक प्रो. सौरभ बाजपेयी, कृषि विशेषज्ञ अटल तिवारी, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत कौर बल का भाषण होना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी इस संगोष्ठी में मौजूद रहेंगे। यह संगोष्ठी कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में होगी। इसके लिए दोपहर बाद 3 बजे का समय तय किया गया है। प्रदेश संगठन की ओर से कांग्रेस के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को इस संगोष्ठी के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। बताया जा रहा है, इस संगोष्ठी में गांव, किसान-मजदूर और असंगठित क्षेत्र में हुए कामकाज को आंकड़ों और तथ्यों के साथ बताने की कोशिश की जा रही है। ऐसा इसलिए ताकि चुनावी साल में कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता विपक्ष के हमलों का तथ्यात्मक जवाब दे सके। इसका उपयोग लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए किया जाएगा।

कल ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

कांग्रेस ने इस संगोष्ठी से पहले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होनी है। इसमें भानुप्रतापपुर उप चुनाव की समीक्षा होगी। वहीं 26 जनवरी से प्रस्तावित हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की रूपरेखा पर भी बात की जाएगी। वहीं फरवरी में प्रस्तावित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों से जुड़े मसलों पर भी बात होगी।

खबरें और भी हैं...