सत्ताधारी दल कांग्रेस ने बस्तर की सीटों से फिर सत्ता में वापसी की रणनीति तैयार करने में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम बस्तर संभाग की छह सीटों पर 28 अक्टूबर से दौरे पर निकलेंगे। पहले चरण में बस्तर संभाग के 12 में से छह सीटों पर संगठन का फोकस होगा। इस दौरान वे विधानसभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे और जहां से फिर सत्ता में वापसी की राह तलाशेंगे।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस बस्तर और सरगुजा संभाग में पहले से सक्रिय हो चुकी है। इसलिए कांग्रेस भी बस्तर के सीटों की समीक्षा शुरू करने जा रही है। पुनिया-मरकाम 28 अक्टूबर को जगदलपुर विधानसभा के अंतर्गत जगदलपुर, बस्तर और चित्रकोट तथा दंतेवाड़ा में दंतेवाड़ा और बीजापुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बताया गया है कि पहले पांच दिन के दौरे में छह विधानसभाओं के कामकाज की समीक्षा करने तथा फीडबैक लेने के बाद वे बाद में शेष छह सीटों पर के दावे और हकीकत की समीक्षा करेंगे।
अभी बस्तर की सभी 12 सीटें कांग्रेस के खाते में
भास्कर ने पड़ताल में पाया है कि 12 सीटों में अधिकांश में कांग्रेस की जीत दस हजार से ज्यादा वाेटों की रही है। इनमें दंतेवाड़ा औैर चित्रकोट में उपचुनाव हुए हैं दोनों ही सीटों पर कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन रहा है। पहला उपचुनाव दंतेवाड़ा से भाजपा विधायक भीमा मंडावी के निधन से खाली होने के कारण औैर दूसरा उपचुनाव चित्रकोट विधायक दीपक बैज के सांसद बनने के कारण हुआ था। दंतेवाड़ा सीट जहां कांग्रेस ने भाजपा से छीन ली वहीं चित्रकोट में कांग्रेस प्रत्याशी ने दोबारा जीत हासिल की।
पहले 9 अक्टूबर से दौरे पर निकलने वाले थे
इससे पहले पुनिया-मरकाम और सप्तगिरी उलका 9 अक्टूबर से बस्तर की सभी 12 विधानसभा सीटों के दौरे पर निकलने वाले थे लेकिन एआईसीसी अध्यक्ष चुनाव के कारण उनका दौरा टल गया था। अब दोबारा 28 से नेताओं का बस्तर दौरा शुरु हो रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.