सोमवार को भाजपा के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल इसकी अगुवाई कर रहे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंदेल कांग्रेस के आरोपों से नाराज नजर आए। दरअसल कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर उप चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी ब्रम्हानंद पर नाबालिग के यौन शोषण का आरोप लगाया है।
सियासी जवाबी हमला बोलते हुए चंदेल ने मीडिया के सामने कहा- अपनी ओछी हरकत की वजह से कांग्रेस अब और ज्यादा अंतर से भानुप्रतापपुर उपचुनाव हारेगी। पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा- कांग्रेस ने पहले आदिवासियों का आरक्षण छीना अब आदिवासियों का चरित्र हनन कर रही है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
चंदेल ने आगे कहा- जनता ने सबक सिखाने का फैसला ले लिया है। चुनाव में होती अपनी बड़ी हार को देख कर कांग्रेस ने आदिवासी प्रत्याशी ब्रहमानंद नेताम के ऊपर निम्न स्तर के आरोप लगाकर सिद्ध कर दिया है कि वह राजनीति में कैसी गिरी हुई सोच रखती हैं।
भाजपा ने उठाए सवाल
यह मामला अगर 2019 का बताया जा रहा है तो पास्को एक्ट में धाराएं लगने के बावजूद अब तक ब्रहमानंद नेताम से पूछताछ क्यों नहीं हुई, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, उन्हें किसी प्रकार से कोई नोटिस क्यों नहीं जारी किया गया?
कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जब नॉमिनेशन में आपत्ति लेने का समय था, तब उन्होंने आपत्ति क्यों नहीं ली जो 18 नवंबर तक ली जा सकती थी तब कांग्रेस क्यों मौन रही?
पिछले तीन वर्षों में इन मामलों में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई अब अगर इसमें कोई नोटिस आता है या किसी प्रकार की अन्य कार्रवाई होती है तो निश्चित तौर पर चुनाव को बाधित करने के लिए कि जाने वाली कार्रवाई होगी इसका जवाब जनता जरुर देगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.