रायपुर में घर से गायब हुई छात्रा की मिली लाश:6वीं क्लास में पढ़ती थी बच्ची; मकान से 3 किलोमीटर दूर तालाब में मिला शव

रायपुर/धरसींवा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रायपुर में 6वीं में पढ़ने वाली छात्रा की लाश मिली है। बच्ची का शव उसके घर से 3 किलोमीटर दूर तालाब में मिला। यही वजह से उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि पहले गला दबाकर उसे मारा गया है। फिर उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है

रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में धनेली गांव में होटल धनराज के पास स्थित तालाब में मजदूरों ने गुरुवार सुबह एक शव देखा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव को तालाब से बाहर निकाला गया। तब बच्ची की पहचान निमोरा निवासी के रूप में की गई थी। बच्ची की उम्र 11 से 12 साल के बीच में रही होगी।

इस तरह से तालाब में तैरती मिली लाश
इस तरह से तालाब में तैरती मिली लाश

इसके बाद परिजनों को भी इस बात की सूचना दी गई। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी चार बेटियों में यह दूसरे नम्बर की थी। पढ़ने में भी अच्छी थी, कोई टेंशन भी नहीं था और धनेली तो उसका आना जाना भी नहीं था। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम जब वह किराना सामान लेने गए, तभी से छात्रा गायब थी। अचानक वह घर से गायब हुई थी। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला।

नेशनल हाईवे के किनारे है तालाब।
नेशनल हाईवे के किनारे है तालाब।

उधर, देर रात तक भी जब बच्ची नहीं लौटी। तब परिजनों ने आस-पास जाकर पता भी लगाया था। मगर कुछ पता नहीं चला था। अगले दिन भी परिजनों ने उसे तलाशा। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच पुलिस को भी उसके लापता होने की सूचना दी गई थी।

मृतक छात्रा।
मृतक छात्रा।

बुधवार को बच्ची का शव मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। चूंकि मामला नाबालिग बच्ची से जुड़ा है। इस वजह से पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

प्रदेश में रेप और हत्या के कई मामले आए थे सामने

8 दिन पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। बच्ची से रेप किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही पड़ोस में रहने वाले एक बुजुर्ग ने किया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

13 साल की लड़की 6वीं कक्षा की छात्रा है। कहा जा रहा है कि सोमवार को लड़की घर के पास ही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला सरफराज खान उर्फ राजू (57) उसके पास पहुंचा और किसी बहाने से घुमाने ले गया। इसके बाद लड़की से रेप किया। घटना के बाद लड़की घर आ गई और उसने अपने परिजनों को डर के मारे इस बात की जानकारी ही नहीं दी। पढ़ें पूरी खबर

कोरबा में सामने आया था रेप का मामला....

कुछ समय पहले कोरबा जिले में 10 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। उससे रेप उसके ही मकान मालिक ने किया। वह किराया लेने आया था। मगर किसी बहाने से रुका गया। इसके बाद उसने देखा की बच्ची अकेली है तो उससे रेप किया और भाग निकला था। मगर परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उरगा इलाके का रहने वाला दाऊराम बरेठ(46) का सीएसईबी चौकी इलाके में भी घर है। उसने इस घर को किराए पर दे रखा है। वो हर महीने किराया लेना आता है। इस 6 जुलाई को भी वह किराया लेने आया था। बताया गया कक्षा-4वीं में पढ़ने वाली बच्ची उस वक्त घर में अकेली थी। उसके माता पिता काम से कहीं बाहर गए हुए थे। पढ़ें पूरी खबर

इस साल जुलाई के महीने में भी कोरबा में 16 साल की एक लड़की से 3 युवकों ने गैंगरेप किया था। लड़की अपने चचेरे भाई के साथ घूमने के लिए निकली थी। इसी दौरान कुछ युवक पहुंचे और उन्होंने लड़की के भाई को डरा-धमकाकर भगा दिया था। इसके बाद वे लड़की को उठा ले गए और जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया था। वारदात के 8 दिन बाद लड़की ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने 12 जुलाई को FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया था। मामला कोतवाली क्षेत्र का था।पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं...