मंगलवार को रायपुर के नए IG अजय यादव ने ज्वाइनिंग ली। उन्हें इंटेलिजेंस का भी आईजी बनाया गया है। रायपुर में रायपुर जिला भी इन्हीं के अंडर होगा। सिविल लाइंस पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अजय कुमार यादव साल 2004 के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। वो रायपुर के SSP रह चुके हैं। मंगलवार को उनका स्वागत मौजूदा SSP प्रशांत अग्रवाल ने किया।
IPS अजय यादव ने इस दौरान मीडिया से कहा- छत्तीसगढ़ की पुलिसिंग अन्य राज्यों की पुलिसिंग से बेहतर है। उन्होंने कहा कि रायपुर आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रायपुर की टीम के साथ समन्वय बनाकर बेहतर काम करने का प्रयास रहेगा। रायपुर पुलिस का इतिहास अच्छा रहा है।
बचपन बीता नक्सली इलाके में
अजय यादव प्रदेश में काम कर रहे अफसरों में ऐसे अफसर हैं जो छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं। अजय यादव के पिता सरकारी नौकरी करत थे, बस्तर संभाग में उनकी पोस्टिंग थी। कोंडागांव, जगदलपुर, बीजापुर, दोरनापाल इन इलाकों में अजय यादव ने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की थी। इसके बाद रायपुर के रविशंकर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
अजय यादव बताते हैं कि बिलासपुर में रहकर यूपीएससी की तैयारी की और तीसरी कोशिश में IPS बने। फर्स्ट अटेम्प्ट में भी अच्छे रैंक मिले थे और नौकरी शुरू कर चुके थे। वौ नौकरी करते हुए दो बार और परीक्षा दी थी। अजय यादव जिला सरगुजा, नारायणपुर, जगदलपुर, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थ रहे हैं। नक्सल इलाकों में भी पुलिस सर्विस का मौका उन्हें मिला।
4 दिन पहले ही हुआ ट्रांसफर
4 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश पुलिस के शीर्ष नेतृत्व में बड़ा फेरबदल किया है। पिछले साल नवम्बर में पुलिस महानिदेशक पद से हटाये गये वरिष्ठ IPS अधिकारी डीएम अवस्थी को एंटी करप्शन ब्यूरो-ACB और आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो-EOW का महानिदेशक बना दिया गया है। वहीं सरगुजा रेंज के आईजी रहे अजय यादव को रायपुर लाकर पुलिस गुप्तवार्ता-इंटेलिजेंस का महानिरीक्षक बना दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.