पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रायपुर की पुलिस शुक्रवार को यूपी से अजय राय नाम के युवक को पकड़कर लाई। करीब सप्ताहभर पहले खम्हारडीह थाने में हुए हत्याकांड मामले में पुलिस इसे मुख्य आरोपी बता रही हैं। पुलिस की पकड़ में आते ही इसने नई कहानी सुनानी शुरू कर दी। अजय ने कह दिया कि मृतका नेहा और उसकी 9 साल की बेटी अनन्या का मर्डर मैंने नहीं मेरे भाई डॉ आनंद ने किया। अब पुलिस पहले से ही गिरफ्तार डॉ आनंद और हत्या में साथ देने वाले इनके भतीजे दीपक को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी। तीनों से एक साथ पूछताछ होगी ताकि यह साफ हो सके कि आखिर कत्ल किया तो किसने किया। इससे पहले डॉ आनंद ने अजय के सिर आरोप मढ़ा था।
यह है पूरा मामला
30 जनवरी की रात खम्हारडीह के सतनाम चौक के पास दिवंगत पूर्व मंत्री के घर से उनकी बहू नेहा और 9 साल की पोती अनन्या की लाश बेड के अंदर से मिली थीं। इसी कमरे में नेहा का नंदोई डॉ आनंद राय और इसका भतीजा दीपक सायतोड़े छिपे मिले थे। यहां से अजय फरार हो चुका था। डॉ आनंद ने बताया कि प्रॉपर्टी में अपनी पत्नियों यानी की नेहा की देवरानियों को भी हिस्सा देने की बात नेहा और अजय के बीच झगड़ा हुआ। अजय ने नेहा और अनन्या को जूते की लेस से दम घोंटकर मारा दिया था। वो घर के पीछे कार लेने गया इतने में नेहा के घर वाले उसका हाल-चाल लेने घर में आ गए, इसलिए हम लोग पकड़े गए मगर तब अजय भाग चुका था।
पुलिस को ऐसे किया कंफ्यूज
अजय राय ने उस रात नेहा के घर वालों को आते देख लिया था। वो फौरन वहां से भाग गया। भागकर अजय बिलासपुर पहुंचा। वहां रेलवे स्टेशन में अपनी कार खड़ी कर दी। फोन का कम से कम इस्तेमाल किया ताकि पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस ना कर सके। कार को रेलवे स्टेशन में छोड़कर ट्रेन की बजाए बस से यूपी भागने की प्लानिंग की। इस बीच वो किसी से बात नहीं कर रहा था। अलग-अलग बसें बदलकर अजय अयोध्या पहुंच गया।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा
कुछ साल पहले हुए एक झगड़े में अजय ने एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। वो तब जेल भी गया था। जेल में उसकी दोस्ती यूपी के शिव प्रकाश नाम के युवक से हुई थी। उसी के पास अजय छिपा हुआ था। मगर रायपुर पुलिस की एक्शन टीम के आगे सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई। यहां की पुलिस को इनपुट मिल गया कि अजय अयोध्या में हैं। रायपुर एसएसपी अजय यादव ने सुल्तानपुर एसपी से संपर्क किया। वहां से एक सायबर टीम रायपुर की टीम से मिली। इसके बाद शिव प्रकाश के ठिकाने पर छापा माकर अजय को पकड़ लिया गया।
अब आगे क्या
पुलिस अब तक अजय को मुख्य आरोपी बता रही थी। प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी को लेकर विवाद की वजह से हत्या की बात का खुलासा हो चुका है। मगर अजय ने अपने भाई डॉ आनंद पर सारा आरोप मढ़ दिया है। पुलिस अजय के साथ-साथ डॉ आनंद को भी रिमांड में लेकर नए सिरे से पूछताछ करेगी। इससे यह साफ हो सकेगा कि आखिर कत्ल किया किसने। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में अजय की गिरफ्तारी के बाद अब और भी अहम जानकारियां सामने आएंगी।
पॉजिटिव- इस समय निवेश जैसे किसी आर्थिक गतिविधि में व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद तथा सकून दायक रहेगा। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.