राजधानी रायपुर की सड़कों में कई जगह से गड्ढे हो गए हैं। गड्ढे इतने की लोग काफी परेशान हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत पानी गिरने के बाद होती है। यही वजह है कि निगम ने इनकी मरम्मत का काम शुरू किया है। लेकिन इस बार रात की बजाए दिन में ये काम किया जा रहा है। जिसके कारण सड़कों पर घंटों जाम लग रहा है और लोग जाम लगने की वजह से परेशान हो रहे हैं।
शहर के कई इलाकों की सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। चाहे बात स्टेशन रोड कि की जाए या फिर जयस्तंभ से लेकर कलेक्ट्रेट तक जाने वाली रोड की। इसके चलते दिन में ही मरम्मत करने वाली एंजेंसी उसे सुधारने में लगी हैं। मगर मंगलवार को कई लोग परेशान होते दिखे। यहां जयस्तंभ से कलेक्ट्रेट जाने वाली रोड में रोड को बनाया जा रहा है।
मंगलवार को इस रोड में लंबा जाम लग गया। जाम लगने के कारण काफी देर तक लोग आगे बढ़ने का इंतजार करते रहे। इसको लेकर नाराजगी जताई है। साथ ही कई और इलाकों में भी लोग इस तरह से परेशान होते रहे। आम तौर पर निगम की तरफ से रात के वक्त सड़कों के मरम्मत का काम किया जाता है। मगर इस बार दिन में ही यह काम किया जा रहा है।
सुपरवाइजर बोला-दिक्कत है तो महापौर से बात करो
उधर, हमने इस संबंध में मरम्मत करने वाले ठेका एजेंसी के सुपरवाइजर दिनेश कुमार देवांगन से बात की तो उसने कहा कि परेशानी हो रही है तो महापौर से बात कर लो। अब सड़क बनेगी तो जाम तो होगा ही ना।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.