सुपर-30 वाले आनंद कुमार का इंटरव्यू:बोले- CG में जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल खोलना चाहता हूं, अच्छे वक्त को याद कर खुद को पॉजिटिव रखता हूं

रायपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

देश के मशहूर मैथमेटिशियन और मोटिवेशनल गुरु आनंद कुमार छत्तीसगढ़ में जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल खोलना चाहते हैं। आनंद कुमार ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में अपनी इस ख्वाहिश को बताया। आनंद कुमार बोले कि छत्तीसगढ़ की सरकार अगर उनकी मदद करे, जगह उपलब्ध कराए तो वह यहां स्कूल खोलने की इच्छा रखते हैं। छत्तीसगढ़ देश में सबसे शांत जगह है।

आनंद कुमार ने बताया कि इस स्कूल का कॉन्सेप्ट सुपर-30 की तरह ही होगा। इसमें कक्षा छठवीं से ही बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में वह अपने जीवन में एक बेहतर करियर का निर्माण कर सकें। आनंद कुमार ने संकेत दिए कि बहुत मुमकिन है कि उनकी टीम जल्द ही इस मसले पर प्रदेश की सरकार से संपर्क साध सकती है। दरअसल, आनंद कुमार 94.3 माय एफएम के एक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे। माय एफएम के स्टूडियो में आनंद कुमार रेडियो टॉक शो में भी शामिल हुए और अपनी लाइफ के इंट्रेस्टिंग मोमेंट शेयर किए।

निराशाओं को लेकर मत बैठिए

आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित होकर ही ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' बनी थी, जो काफी चर्चा में रही थी। जीवन के उतार-चढ़ाव को लेकर आनंद कुमार ने कहा कि मैं भी कई बार जीवन की घटनाओं की वजह से निराश हो जाता हूं, मगर ज्यादा देर तक निराशा को अपने साथ नहीं रखता । ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 मिनट के बाद फिर से खुद को सकारात्मक करके काम में लग जाता हूं। खुद को पॉजिटिव रखने के लिए मैं पुरानी उपलब्धियों को याद करता हूं, अच्छे वक्त को याद करता हूं।

माय एफएम में चर्चा के दौरान आनंद कुमार।
माय एफएम में चर्चा के दौरान आनंद कुमार।

रट्टा न लगाएं स्टूडेंट

आनंद कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स से खासतौर पर अपील करते हुए कहा कि बच्चे सब्जेक्ट को तभी चुनें जब उसमें उनकी दिलचस्पी हो। जब सब्जेक्ट से प्यार होगा तो पढ़ाई आसान हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विषय की तैयारी के दौरान कभी भी उसे रटने का काम ना करें, जितना ज्यादा हो सके गहराई से विषयों को समझने का प्रयास करें इसी के जरिए एक बेहतर करियर का निर्माण हो सकता है।

डिजिटल होगा सुपर थर्टी

जरूरतमंद 30 गरीब बच्चों को IIT जैसे संस्थान की तैयारी करवाने के लिए मशहूर मैथमेटिशियन आनंद कुमार ने बताया कि मौजूदा दौर में डिजिटल शिक्षा काफी चर्चा में आई है । बहुत जल्द सुपर थर्टी को भी डिजिटलाइज करने की तैयारी है। आनंद कुमार ने कहा कि इसके जरिए हम देश में और भी जगहों पर पहुंच पाएंगे और बच्चों को मैथमेटिक्स की बारीकियों को समझा पाएंगे।

आनंद कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।
आनंद कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।

हिंसा से दूर रहें युवा: आनंद कुमार

भारतीय सेना में जाने की इच्छा रखने वाले बहुत से युवा अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं। खासकर बिहार में कई हिंसक झड़पें हुईं, सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया, ट्रेनें भी जलाई गईं। इसे लेकर आनंद कुमार ने कहा कि यूथ को इस तरह की गतिविधियों से बिल्कुल दूर रहना चाहिए। किसी भी बात को कहने का एक संवैधानिक तरीका है। विरोध किया जा सकता है, बात की जा सकती है। देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों का भी यह जिम्मा है कि वह इस पर चर्चा करें और युवाओं के लिए जो बेहतर हो वो हल निकालें।

अपनी बात रखते हुए आनंद कुमार ने आगे कहा कि जीवन में समय लगता है, कठिन परिस्थितियां भी आती हैं, मगर सफलता भी मिलती है। बस अपने प्रयासों को बेहतर तरीके से करना होगा। निराश होने से कुछ हासिल नहीं होता। मन को पॉजिटिव बनाने का कोई ना कोई जरिया जरूर ढूंढिए और जीवन में कुछ बेहतर करने के लिए लगे रहिए।