बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ दोस्ती की वजह से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस संगीता बिजलानी चेट्रीचंड्र महोत्सव में शामिल होने रायपुर आईं थीं। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए।
आमतौर पर मीडिया से दूर रहने वाली संगीता बिजलानी ने बताया कि 15 साल की उम्र में जब उन्होंने मॉडलिंग शुरू की तो उनके साथ क्या हुआ था। और आखिर ऐसी कौन सी चीज है जिसकी वजह से 62 साल की उम्र में भी खूबसूरत नजर आती हैं।
आप खुद को फिट कैसे रखती हैं, अच्छी स्किन और बालों के लिए फीमेल्स क्या करें?
मेरी फिटनेस का राज योग और मेडिटेशन है। मुझे मीठा बहुत पसंद है। मैं इसे छोड़ नहीं सकती, इसलिए मैं वर्कआउट करती हूं। मेरे पिता मेरे योग गुरु रहे हैं, उन्हीं से मैंने ये सीखा है। रोजाना कम से कम 10 से 15 मिनट तक प्राणायाम जरूर करें। योग और मेडिटेशन आपको जवान रखने में मददगार है। मैं शीर्ष आसन करती हूं, इससे बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। ये स्किन और बालों के लिए काफी अच्छा और आसन भी है।
आज यूथ में स्ट्रेस ज्यादा है, इससे बचने क्या करना चाहिए?
आजकल यूथ दूसरों से खुद को कंपेयर करते हैं, जो गलत है। हमेशा अपनी लाइफ अपने हिसाब से ही जीना चाहिए। लक्ष्य ऊंचा रखो, पर आउट ऑफ लिमिट बिल्कुल न जाओ। क्योंकि ये दुखी कर देता है।
पहले और आज के मॉडलिंग ट्रेंड में क्या बदलाव आया है?
पहले जो मॉडलिंग के शो होते थे, वो बहुत एंटरटेनिंग होते थे। मजा आता था। आज केवल कपड़े दिखाते हैं और सीधे चलते हैं। मॉडलिंग के दौरान ही राजीव रॉय ने मुझे गाना गाते हुए स्पॉट किया। उसी दौरान मुझे त्रिदेव के रूप में पहली फिल्म मिली थी।
क्या ओटीटी प्लेटफॉर्म में आपका कोई प्रोजेक्ट आने वाला है?
ओटीटी प्लेटफॉर्म के बहुत से ऑफर्स आए हैं, लेकिन अभी मेरा मूड नहीं है। अगर कोई एक्स्ट्रा आर्डनरी कंटेंट या टॉपिक मेरे पास आया तो मैं जरूर काम करूंगी।
आपके जीवन का कोई किस्सा जब आप डी-मोटिवेट हुई हों, लेकिन हार नहीं मानी ?
हां ऐसा हुआ है। मैंने 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू की थी। मैं हर रोज प्रैक्टिस में जाया करती थी। मगर मुझे कुछ बुरे लोग भी मिले, जो मुझे कह दिया करते थे इधर मत आओ, यहां से हटो बहुत बुरी तरह से। एक दिन ऐसा ही हुआ मैं जब वहां से घर लौटी तो रोने लगी। पापा ने पूछा, क्या हुआ, क्यों रो रही हो। मैंने उन्हें बताया , उस दौरान पापा ने एक बात कही, उन्हें बदलने की कोशिश मत करो, तुम इतनी होशियार हो जाओ कि वो तुम्हें सही माने, खुद काे परफेक्ट कर लो। मैंने ऐसा ही किया, बाद में सब कहते थे संगीता कह रही है तो सही होगा।
डिप्रेशन से खुद को कैसे दूर रखती हैं ?
आज कल हम सभी कंडीशंस के साथ रहते हैं। सब से कहा जाता है- ये करो, ये मत करो, ऐसे बनो, शादी, करियर सब कुछ प्रेशर की तरह हम पर होता है। मेरा ये मानना है कि इतना क्यों सोचना, मैं ये नहीं कहती कि कुछ बड़े सपने जीवन में न हों, मगर खुद को खुश रखने के लिए ये देखना होगा कि हमें किस काम में खुशी मिल रही है। वो करना चाहिए। इसके अलावा हर दिन अपनी बाॅडी को समय देकर योग-प्राणायाम जरूर करें, इससे हमारा दिमाग खुश मिजाज रहता है।
आज के यूथ को खुद में क्या बदलना चाहिए?
मुझे लगता है आज के युवा जीवन के हालातों को सह नहीं पाते हैं, ड्रग्स की तरफ चले जाते हैं। खुद में कॉन्फीडेंस रखना चाहिए। किसी ऐसी चीज का सहारा लेने से न सिर्फ खुद की लाइफ बर्बाद होती है, परिवार की लाइफ पर भी असर पड़ता है। तो हेल्दी लाइफ स्टाइल को यूथ फॉलो करे तो बेहतर समाज बनेगा।
शादी करने वाले थे सलमान-संगीता
एक समय में बी टाउन के सबसे फेवरेट कपल माने जाते थे। रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों का रिश्ता करीब 10 साल तक चला था। यहां तक कि सलमान खान ने फिल्ममेकर करण जौहर के शो में इस बात को कबूला था कि संगीता बिजलानी के साथ उनकी शादी होने वाली थी, जिसके लिए शादी के कार्ड तक छप गए थे। लेकिन सलमान और सोमी की बढ़ती नजदीकी की वजह से सलमान और संगीता का ब्रेकअप हुआ था। हालांकि इसके बाद भी कई बार सलमान और संगीता को एक साथ स्पॉट किया जा चुका है।
संगीता का सफर...
1980 में संगीता बिजलानी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने के बाद उनके लिए बॉलीवुड की राह आसान हो गई। 1987 में संगीता ने फिल्म 'कातिल' में काम किया, उनके अपोजिट आदित्य पंचोली थे। साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'हथियार' संगीता के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई। माॅडलिंग के दौरान स्टेज पर गाते हुए फिल्म मेकर ने इन्हें देखा, और त्रिदेव फिल्म के लिए लिया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.