• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Shooting Of Swara Bhaskar's Web Series Mrs Falani In Raipur Bollywood Actress Replied To The Trollers Movie Swara Bhaskar Pathan Controversy

'अभिनेत्रियों के कपड़े नेता कम देखें':बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बोलीं- हेटर्स मेरे आशिक हैं, इसके लिए शुक्रिया; रायपुर में मिसेज फलानी की शूटिंग शुरू

रायपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आए दिन किसी ने किसी विवाद से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम जुड़ता है। वो हैं स्वरा भास्कर। स्वरा के बिंदास बयान आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगते हैं। इन ट्रोलर्स को स्वरा भास्कर ने जवाब दिया है। उन्होंने नेताओं को अभिनेत्रियों के कपड़े नहीं देखने की नसीहत भी दी है। स्वरा इन दिनों रायपुर में हैं। उनकी वेब सीरीज मिसेस फलानी की शूटिंग रायपुर में शुरू हो चुकी है। मंगलवार को उनकी फिल्म का मुहूर्त किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी मौजूद थे, पूजा के बाद क्लैप देकर फिल्म की शूटिंग शुरू की गई।

मीडिया से चर्चा के दौरान स्वरा भास्कर ने ट्रोलिंग के मसले पर खुश होते हुए कहा- इतनी मेहनत मेरी पीछे कोई करे... कौन करता है इतनी मेहनत बताइए आशिक ही करते हैं, मैं ताे इस प्रेम के लिए शुक्रिया करती हूं। हाल ही में स्वरा भारतीय सेना, पठान मूवी से जुड़े चर्चित विवादों पर बयान देकर ट्रोल हो चुकी हैं। स्वरा ने आगे कहा कि जिन लोगों को फालतू की बात करती है वो करेंगे ही। ये सब सोचकर समय जाया नहीं करती। स्क्रिप्ट में लिखी बात को शिद्दत से अदा करूं यही मेरा धर्म है। स्क्रिप्ट को ध्यान से पढ़कर ध्यान से हम काम करते हैं। मैने जो फिल्में की है सामाजिक मैसेज के साथ की हैं।

फिल्म है कॉमन वुमंस की कहानी
स्वरा ने रायपुर में शूट मुहूर्त के बाद अपनी फिल्म के बारे में भी बात-चीत की। उन्होंने कहा कि मिसेस फलानी औरतों की सामान्य परेशानियों उनके सपनों की कहानी है। रायपुर और आस-पास के हिस्सों में इसे शूट किया जाएगा। स्वरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सब कुछ है शहर है, गांव है, नदी, पहाड़, झरने और हमारी कहानी भी कुछ ऐसी है जो छत्तीसगढ़ पर फिट बैठती है इसलिए हम यहां शूट कर रहे हैं।

वादा किया पूरा
स्वरा भास्कर ने कहा कि मैंने अपना वादा पूरा किया है। कुछ महीने पहले स्वरा भास्कर रायपुर आईं थीं, तब उन्होंने कहा था कि मैं यहां फिल्म शूट करूंगी। स्वरा ने कहा कि मैंने अपना वादा पूरा किया है। रायपुर आकर फिल्म शूट कर रही हूं।

स्वरा को ध्यान में रखकर लिखी गई कहानी
वेब सीरीज के निर्देशक मनीष किशोर ने बताया कि ये 9 ऐसी औरतों की कहानी है जो सामान्य जीवन और परिवेश से आती हैं। ये उन्हीं 9 महिलाओं के सपनों की कहानी है। वेब सीरीज के 9 एपिसोड बनेंगे। इसमें स्वरा भास्कर 9 कैरेक्टर्स करती दिखेंगी। बताया गया कि इसकी कहानी को लिखते वक्त स्वरा भास्कर की ध्यान में रहीं, वो ही इन किरदारों में जान डालने का काम करेंगी।

बघेल सरकार के कामों को सराहा
स्वरा भास्कर ने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार ने अच्छा काम किया है। फिल्मों को लेकर अच्छा माहौल बनाने की कोशिश है। गौरव द्विवेदी के सहयोग से शूटिंग की परमिशन और संसाधन जुटाने में आसानी हुई। ये राज्य के लिए भी अच्छी बात है कि फिल्मों के जरिए यहां की इकोनॉमी में भी योगदान बढ़ेगा।

भारत जोड़ो यात्रा में हो चुकी हैं शामिल
स्वरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक अच्छे मैसेज के साथ निकाली जा रही है। भारत जोड़ो यात्रा एक अच्छा प्रयत्न है देश प्रेम के प्रतीक है, देश को जोड़ने की बात की जा रही है ये तो अच्छी बात है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिसंबर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं थीं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़ें। बीजेपी ने स्वरा भास्कर के यात्रा में शामिल होने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ‘‘राष्ट्र विरोधी मानसिकता’’ वाली व्यक्ति बताया था।

नेता एक्ट्रेस के कपड़ों पर ध्यान न दें
मुंबई से रायपुर आने के दौरान मंगलवार को स्वरा ने एक और बयान दिया है। एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों ने स्वरा भास्कर को स्पॉट किया। फिल्म पठान को लेकर जारी विवाद के सवाल पर स्वरा ने कहा- हमारे नेता एक्ट्रेसेस के कपड़े कम देखें और अपने काम पर ज्यादा फोकस करें तो अच्छा होगा, जैसे हम अपने काम पर फोकस कर रहे हैं। अब इस बयान को लेकर भी एक्ट्रेस चर्चा में हैं।