प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों के युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 30 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। ट्रेनिंग लाइवलीहुड कॉलेज जोरा में दी जाएगी। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक केदार पटेल ने बताया कि विभिन्न जॉब रोल जैसे असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेल्फ इम्प्लायड टेलर, रिटेल सेल्स एसोसियेट, मेडिकल लैब टेक्निशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एवं लाजिस्टिक से संबंधित कोर्स में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आवासीय कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें अनुसूचित जाति के 18 से 45 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधी जानकारी एवं सम्मिलित गांवों की सूची के लिए कार्यालय के फोन नंबर 0771-2443066 एवं 9109321845 पर संपर्क किया जा सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.