• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Suspicious Death Of Constable In Raipur Police Line: Hearing The Sound Of Falling Down From The Second Floor Of The Barrack, The Colleagues Saw, The Investigation Continues

रायपुर पुलिस लाइन में हवलदार की संदिग्ध मौत:बैरक की दूसरी मंजिल से नीचे गिरने की आवाज सुनकर साथियों ने देखा, जांच जारी

रायपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। - Dainik Bhaskar
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है।

रायपुर पुलिस लाइन में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में पदस्थ एक हवलदार की संदिग्ध मौत हो गई है। बैरक से नीचे गिरने की आवाज सुनकर साथियों ने बाहर देखा तो हवलदार खून से लथपथ पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस जांच कर रही है।

बताया गया कि जशपुर निवासी विजय खलखो छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की दूसरी बटालियन में पदस्थ था। इस बटालियन की एक कंपनी पुलिस लाइन के बैरक "ए' में है। सोमवार की रात बैरक में रह रहे पुलिस कर्मियों ने दूसरी मंजिल से किसी के गिरने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो विजय को गिरा पाया। वह खून से लथपथ हो चुका था।

बैरक के नीचे इस तरह खून पसरा हुआ था।
बैरक के नीचे इस तरह खून पसरा हुआ था।

तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। इस बीच घायल पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। वहां गिरने के निशान और खून मौजूद था। हवलदार के बैरक और सामान आदि की जांच की गई। अभी तक सुसाइडल नोट जैसा कुछ मिला नहीं है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज बेटी मिलने आने वाली थी

बताया जा रहा है, हवलदार विजय खलखो की एक बेटी रायपुर में ही रहकर पढ़ाई करती है। विजय ने मंगलवार को उसे मिलने के लिए बुलाया था। बाप-बेटी की इस मुलाकात से पहले ही हवलदार की मौत हो गई।