• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Three Died Due To Corona In Chhattisgarh: Two Of Those Who Died Had Not Received Even A Single Dose Of The Vaccine, One Had Not Taken A Booster Dose

छत्तीसगढ़ में कोरोना से तीन की मौत:मरने वालों में दो को टीके की एक डोज भी नहीं लगी,संक्रमण दर हुई 2.53 फीसदी

रायपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की वजह से तीन लोगाें की मौत हाे गई है। तीनों मरीज अलग-अलग जिलों से थे और रायपुर के निजी अस्पतालों में भर्ती थे। उन्हें दूसरी गंभीर बीमारियां भी थीं। मरने वालों में दो लोगों को कोरोना रोधी टीके की एक भी डोज नहीं लगी थी। वहीं एक मरीज ने बूस्टर डोज नहीं लिया था।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को रायपुर की एक 54 साल की महिला और जांजगीर-चांपा के 25 वर्षीय युवक की निजी अस्पताल में मौत हो गई। कांकेर के एक 57 साल के मरीज की मौत शुक्रवार रात हुई थी, जिसकी जानकारी शनिवार को अपडेट की गई। तीनों मरीज कई दिनों से राजधानी के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती थे। उन्हें दूसरी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जांच के दौरान इनमें कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई। ऑडिट में पता चला कि जांजगीर-चांपा और कांकेर से आए मरीज को कोरोना रोधी टीके की एक भी डोज नहीं लगी थी। वहीं रायपुर निवासी महिला ने दूसरे डोज के 9 महीने बाद भी बूस्टर डोज नहीं लिया था। इससे पहले सात जुलाई को भी एक मरीज की मौत हुई थी। जुलाई महीने के शुरुआती 9 दिनों में ही 6 मरीजों की जान जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना से पहली मौत मई 2020 में हुई थी। तब से 9 जुलाई तक 14 हजार 43 लोगों की जान इस महामारी की वजह से जा चुकी है।

8 जून को इस सीजन की पहली मौत हुई थी

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीजन की पहली मौत 8 जून को हुई। तबसे अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। 8 जून से पहले 10 मार्च को प्रदेश के एक मरीज की जान गई थी। मार्च में 7 तारीख को एक और 5 तारीख को दो मरीजों की मौत हुई थी। अप्रैल और मई महीनों में कोरोना संक्रमण की वजह से एक भी मौत नहीं हुई।

ऐसे बढ़ता गया मौतों का आंकड़ा

तारीखमृतकों की संख्या

09 जुलाई - 03

07 जुलाई - 01

06 जुलाई - 01

01 जुलाई - 01

30 जून – 01

23 जून - 01

08 जून – 01

एक दिन में 258 नए मरीज मिले, संक्रमण दर 2.53%

छत्तीसगढ़ में शनिवार को दिन भर में 10 हजार 187 संदिग्ध नमूनों की जांच की गई। इस दौरान 258 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना की संक्रमण दर अब बढ़कर 2.53% हो चुकी है। सबसे अधिक 45 मरीज दुर्ग जिले में मिले हैं। रायपुर में 40, बिलासपुर में 29, राजनांदगांव में 23 और बेमेतरा में 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बलौदा बाजार में 17, रायगढ़ में 11 और जांजगीर-चांपा जिले में 10 लोग संक्रमण की वजह से बीमार हुए।

1400 के पार पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मरीजाें की संख्या बढ़कर एक हजार 455 हो चुकी है। 30 जून को यह संख्या केवल 933 थी। अभी सबसे अधिक 276 मरीज रायपुर जिले में हैं। उसके बाद दुर्ग जिले का नंबर है। वहां 265 सक्रिय मरीज हैं। बिलासपुर में 134, राजनांदगांव में 123, बेमेतरा में 88, बलौदा बाजार में 83, सरगुजा में 74, जांजगीर-चांपा में 69 मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी केवल सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में ही संक्रमण का कोई मामला नहीं है।

खबरें और भी हैं...