• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Transfer Of Six Officers Of State Administrative Service: CEOs Of Gorela, Pendra, Bijapur, Gariaband And Dantewada District Panchayats Changed

राज्य प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों का तबादला:गौरेला, पेण्ड्रा, बीजापुर, गरियाबंद और दंतेवाड़ा जनपद पंचायत के CEO बदले

रायपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश से गौरेला, पेण्ड्रा, बीजापुर, गरियाबंद और दंतेवाड़ा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बदल दिए गये हैं। जशपुर जिले के पत्थलगांव जनपद पंचायत में नये CEO की भी नियुक्ति हुई है।

यहां देखिए पूरी तबादला सूची

यह आदेश जारी हुआ है।
यह आदेश जारी हुआ है।
खबरें और भी हैं...