पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टाटीबंध चौक पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे ट्रक की चपेट में आने से 2 बाइक सवारों की मौत हो गई। दोनों भनपुरी रोड रिंग रोड -2 की तरफ से टाटीबंध चौक की ओर आ रहे थे। पंजाब मोटर बॉडी के पास ही सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर ही बाइक सवार रामजनक राय (52) की मौत हो गई, जबकि साहेब राज यादव (52) को अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घाेषित किया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। दिन दहाड़े हादसा होने के बावजूद किसी ने न तो गाड़ी का नंबर देखा न ही उसे रोक पाए। पुलिस के अनुसार रामजनक और साहेब राज यादव भिलाई के रहने वाले हैं। दोनों मृतक किसी काम से रायपुर आए थे। हादसे के बाद उनके मोबाइल की मदद से उनकी पहचान की गई। उसके बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जिस जगह दुर्घटना हुई वहां रांग साइड गाड़ियों की आवाजाही होती रहती है। आज भी रांग साइड चलने के कारण ही दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसके बाद भी पुलिस ने कोई व्यवस्था नहीं की है।
रांग साइड ही जाते हैं अटारी-नंदनवन से आने वाले, नो कट बना एक्सीडेंट का कारण
भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि टाटीबंध चौक से भनपुरी की ओर जाने वाली रोड पर अटारी-नंदनवन से आने-जाने के लिए रोड बनाई गई है। इस रोड से आने वाले अधिकतर वाहन रांग साइड ही टाटीबंध चौक की तरफ जाते हैं। इसमें दोपहिया वाहन के साथ बड़े वाहन भी शामिल हैं। सीधे साइड पर आने में करीब 2 किमी बाद दूसरी साइड में जाने का कट है। लंबी दूरी तय करने से बचने के लिए ही लोग रांग साइड आते जाते हैं। यहां के कारोबारियों का कहना है कि अटारी रोड-रिंग रोड-2 को जोड़ने वाली सड़क पर कट बनाना जरूरी है, इससे हादसे की आशंका कम हो जाएगी।
स्पीड पर लगाम नहीं
बिलासपुर-भनपुरी रोड की तरफ से आकर दुर्ग व रायपुरा चौक की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को टाटीबंध चौक का पूरा चक्कर लगाकर ही जाना होता है। इस दौरान टाटीबंध चौक आने के बाद भी बड़े वाहनों की स्पीड बहुत ज्यादा होती है। रफ्तार ज्यादा होने के कारण यहां हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है।
जर्जर सड़क व टूटी नालियां
टाटीबंध चौक सबसे व्यस्तम चौराहा है, इसके बाद भी यहां की सड़क पूरी तरह से जर्जर है। इसके साथ ही सड़क से जुड़ी हुई नालियां पूरी तरह से टूट गईं हैं, कई बार ऐसा लगता है कि बाइक व भारी वाहन उस कारण हादसे का शिकार हो जाएंगे। नालियों में लगी क्राकीट की शीट पूरी तरह से टूट गई है, गड्ढे में कभी भी हादसा हो सकता है।
पॉजिटिव- दिन उत्तम व्यतीत होगा। खुद को समर्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे। अपने पारिवारिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने में सक्षम रहेंगे। आप कुछ ऐसे कार्य भी करेंगे जिससे आपकी रचनात्मकता सामने आएगी। घर ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.