भास्कर एक्सक्लूसिवरायपुर एयरपोर्ट पर विराट ने दिखाए तेवर:वीडियो बना रहे शख्स को रोका, टीम इंडिया के पहुंचने के बाद दूसरी फ्लाइट से पहुंचे थे कोहली

रायपुर2 महीने पहलेलेखक: सुमन पांडेय
  • कॉपी लिंक

दुनिया के मशहूर क्रिकेटर्स में शुमार विराट कोहली इस वक्त रायपुर में हैं। बीती शाम जब हैदराबाद से पूरी टीम इंडिया रायपुर पहुंच तो विराट साथ नहीं आए। करीब 1 घंटे की देरी से दूसरी फ्लाइट से रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर विराट कोहली थोड़े असहज और नाराज दिख रहे थे। विराट ने काले मास्क से अपना चेहरा ढंक रखा था।

जैसे ही विराट कोहली फ्लाइट से उतरे, कुछ लोग उनका वीडियो बना रहे थे। नीचे आते ही विराट ने लोगों को इग्नोर किया। उनके साथ मौजूद शख्स लोगों को हटने को कहता दिखा। इसके बाद विराट पीछे मुड़े और चेतावनी के लहजे में उंगली दिखाकर एक शख्स को वीडियो बनाने से टोका।

ये भी पढ़ें- रायपुर में क्रिकेटर्स की मस्ती:सूर्या ने देखी फिल्म शोले, छत्तीसगढ़िया मिलेट्स खाएंगे खिलाड़ी, न्यूजीलैंड टीम के लिए विदेश से मंगाया गया गोश्त

विराट की नाराजगी जाहिर होते ही उनके साथ मौजूद शख्स ने भी वीडियो बंद करवा दिया। इसके बाद विराट बाहर आए, फैंस शोर मचा रहे थे मगर विराट सीधे गाड़ी में बैठे और होटल की ओर उनकी गाड़ी रवाना कर दी गई।

विराट के देरी से आने को लेकर चर्चा है कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर कुछ सुरक्षागत कारणों से उनका आना डीले हुआ। हालांकि जब 3 दिन पहले हैदराबाद में टीम इंडिया पहुंची थी तो भी विराट कोहली अलग एंट्री लेते दिखे थे। बाकी सभी प्लेयर्स ने टीम इंडिया के कपड़े पहन रखे थे। विराट अपने स्टाइलिश कपड़ों, कैप में दिखाई दिए।

इसी साल शुरुआती सप्ताह में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज हुई। पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया। शतकीय पारी के दौरान एक ऐसा समय आया जब विराट कोहली हार्दिक पंड्या पर झल्लाए । कुसन रजिथा की तीसरी गेंद को विराट कोहली ने हल्के हाथों से ऑन साइड में खेला। उन्होंने तेजी से एक रन पूरा किया। वह दूसरे रन के लिए लगभग आधी पिच तक आ गए थे लेकिन हार्दिक पंड्या ने उन्हें वापस भेज दिया। वह क्रीज से बाहर भी नहीं निकले। हार्दिक की यह हरकत विराट कोहली को पसंद नहीं आई। वह गुस्से में हार्दिक की तरफ घूरने लगे।

दिसंबर 2022 में विराट कोहली के लिए ढाका टेस्ट अच्छा नहीं रहा। न उनके बल्ले से रन बन रहे थे, न वो कैच पकड़ पा रहे थे लेकिन उनका गुस्सा और अग्रेशन कम नहीं हुआ। मैदान पर वो कभी ऋषभ पंत को घूरते दिखे तो कभी बांग्लादेशी खिलाड़ियों से भिड़ते हुए नजर आए। अंपायर भी उनके गुस्से का शिकार बने।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में एक रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने, आउट होने के बाद विराट कोहली की बहस बांग्लादेश के खिलाड़ी से हो गई। बांग्लादेशी के तैजुल इस्लाम ने आउट होने के बाद विराट कोहली को कुछ बोला। इसपर गुस्सा में विराट कोहली उनकी तरफ बढ़ने लगे। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और दोनों अंपायर ने आकर विराट कोहली को रोका। इसके बाद विराट शाकिब से कुछ बताते नजर आए और अंपायर ने उन्हें पवेलियन की तरफ जाने को कहा।

खबरें और भी हैं...