केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से ओमिक्रॉन पर एलर्ट के बाद छत्तीसगढ़ में भी कोविड-19 वॉर रूम बन गया है। नवा रायपुर के इंद्रावती भवन स्थित स्वास्थ्य संचालनालय में बुधवार दोपहर बाद से यह वॉर रूम शुरू कर दिया गया। यहीं से प्रदेश भर में कोरोना के हालात की समीक्षा और निगरानी की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने ISDP के नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र गहवई को कोविड-19 वॉर रूम का प्रभारी बनाया है। विभाग ने एक फोन नंबर 0771-2235091 भी जारी किया है। किसी भी तरह की सलाह और मार्गदर्शन के लिए कार्यालयीन समय में इस नंबर पर फोन किया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया, स्वास्थ्य विभाग ने देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने एक दिन पहले भेजा था पत्र
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 21 दिसम्बर को एक पत्र लिखा है। इसके मुताबिक कोरोना का नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण तीन गुना तेजी से फैल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना के नए क्लस्टर्स से सभी नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने रोकथाम के लिए सभा, सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध और नाइट कर्फ्यू जैसे उपाय करने को भी कहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.