• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Raipur
  • Warning Of Very Heavy Rain In Chhattisgarh: There Is A Possibility Of Torrential Rains In Raipur Bilaspur Divisions, There Is A Danger Of Flood In The Rivers And Streams.

CG में अति भारी बरसात की चेतावनी:रायपुर-बिलासपुर संभाग में मूसलाधार बारिश की संभावना, नदी-नालों में बाढ़ का खतरा मंडराया

रायपुर/बिलासपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ में मानसूनी वर्षा का जोर जारी है। सरगुजा को छोड़कर अधिकांश जिलों में रुक-रुककर बरसात हो रही है। सबसे तेज बरसात बिलासपुर संभाग के जिलों में हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिलों में अति भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसकी वजह से नदी-नालों में बाढ़ की संभावना भी बन रही है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों में बिलासपुर संभाग और उससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले 48 घंटों में रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदा बाजार, महासमुंद जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। कहा गया है कि इन जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अति भारी वर्षा हो सकती है। वहीं बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, धमतरी और उससे लगे जिलों में भी भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है। इन जिलों में भारी बरसात की वजह से नदी-नालों में बाढ़, निचली बस्तियाें में जल जमाव और फसलों के डुूब जाने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन को आवश्यक तैयारी रखने और सतर्क रहने को कहा गया है।

कोरबा में बारिश की वजह से सड़कों में ऐसे पानी भर गया था।
कोरबा में बारिश की वजह से सड़कों में ऐसे पानी भर गया था।

इस मौसमी तंत्र की वजह से ऐसी बरसात

मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया, मानसून द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर, नलिया, गुना, सतना, रांची, दीघा, और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। इसके और अधिक प्रबल होने की सम्भावना बन रही है। इसकी वजह से मध्य छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी वर्षा का संयोग बना है।

मुंगेली में दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई है।
मुंगेली में दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई है।

मुंगेली में दीवार गिरने से महिला की मौत

मुंगेली में बरसात की वजह से एक मकान की दीवार गिर गई। इसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई।तुलसाघाट इलाके में जुगन बाई कोशले (52) अपने परिवार के साथ एक कच्चे मकान में रहती थी। रोज की तरह वह शुक्रवार रात को भी अपने कमरे में सो रही थी। उसके साथ उसके 4 नाती-नातिन भी सो रहे थे। देर रात घर के अंदर की दीवार एक दम से महिला पर गिरी, जिससे वह दब गई और खाट पर ही उनकी मौत हो गई। बच्चे भी घायल हुए हैं।

बिलासपुर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित

बिलासपुर संभाग के कई जिलों में शुक्रवार रात से मूसलाधार बारिश जारी है। इसकी वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कोरबा के रविशंकर नगर, एमपी नगर , वाल्मीकि बस्ती और निचली बस्ती शारदा बिहार, कुआभट्ठा, मोती सागर, सीतामणी बस्ती पारा में पानी भर गया है। नाली और सड़क का पानी लोगों के घरों में घुसा है।

कई इलाके डूबे, मोटरबोट से निकले लोग:बिलासपुर,जांजगीर, कोरबा में तबाही की बारिश, कई सौ एकड़ फसल बरबाद