भेंट-मुलाकात के लिए कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणाएं की हैं। बहरासी गांव की चौपाल में मुख्यमंत्री ने जनकपुर गांव को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने वहां रामदहा को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की भी घोषणा की है। रामदहा में बहुत ही सुंदर वॉटरफॉल है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब जल्द ही रामदहा में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब बहरासी, रामगढ़ से होकर अब रजौली पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे रायपुर से रवाना हुए थे। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा, सरगुजा संभाग में सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर जिला कंप्लीट हो गया है। अब कोरिया जिला ही बचा है। वहां जा रहा हूं। इस बीच एक दिन के लिए रायपुर आना है क्योंकि रथयात्रा है। एक जुलाई को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी आएंगे। उनकी विधायकों के साथ मुलाकात होनी है। फिर 3 जुलाई को कोरिया जिले की एक विधानसभा सीट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को कंप्लीट करेंगे। कहा, इस भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बहुत सी योजनाओं की लोगों को जानकारी मिल रही है। वहीं जनता की परेशानी है, उसके बारे में भी हम लोग निर्णय लेते हैं।
बहरासी में यह घोषणा भी हुई
बच्चों ने मांगा मिनी स्टेडियम, मिल गया
रामगढ़ गांव में लगी चौपाल के दौरान कई बच्चों ने स्टेडियम की मांग की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री ने रामगढ़ में उप तहसील बनाने, रामगढ़ से कोटडोल तक सड़क निर्माण और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेड करने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा, अभी तक बिजली की सुविधा से वंचित रामगढ़, नटवाही, सिंघोर, इतवार, उज्ञाव, अमृतपुर, खैरवारीपारा, चुलादर, गरनई, झापर गांव में सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री रामगढ़ में भेंट-मुलाकात कर रजौली गांव पहुंच गए हैं।
रजौली की चौपाल में मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं कीं
एक दिन पहले जशपुर से लौटे हैं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को ही जशपुर जिले के दो दिनी प्रवास से वापस लौटे थे। वे शनिवार को कुनकुरी विधानसभा में रहे। रविवार को उन्होंने जशपुर के गांवों का दौरा किया। योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। वहीं विभिन्न विकास कार्यों का लाेकार्पण-भूमिपूजन के साथ नई घोषणाएं भी की। सोमवार को कांग्रेस के सत्याग्रह में शामिल होने के लिए वे पाटन लौटे।
अब तक 22 विधानसभा में जा चुके
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के दौरे की शुरुआत 4 मई से की है। इसमें अब तक वे 11 जिलों में 22 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं। इनमें सरगुजा संभाग की सामरी, रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर, पत्थलगांव, कुनकुरी और जशपुर विधानसभा शामिल है। वहीं बस्तर संभाग की कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाडा, चित्रकूट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी हो चुका है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.