छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जैनम भवन VIP रोड में बुधवार से आयोजित होगा। इस ट्रेनिंग शिविर का नाम 'युवा क्रांति बुनियाद' रखा गया है। इस ट्रेनिंग कैंप में CM भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल होने वाले हैं। अगले तीनों दिनों तक यहां अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी।
युवा कांग्रेस के इस ट्रेनिंग कैंप में सभी निर्वाचित पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे। इस शिविर में 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक कई अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा। 14 दिसंबर को फ्लैग होस्टिंग के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
उसके बाद प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को युवाओं के कल्याण और उनके बेहतरी के लिए कार्य करने के तरीके बतलाए जाएंगे। 16 दिसम्बर को CM भूपेश बधेल भी शामिल होंगे। वह युवाओं को सरकार की योजनाओं और संगठन की मजबूती पर मार्गदर्शन देंगे। अन्य प्रोग्राम में सोशल मीडिया वर्कशॉप, कांग्रेस का इतिहास और 2023 के विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाने पर बात होगी।
दिल्ली के पदाधिकारी भी होंगे शामिल
इस प्रशिक्षण शिविर में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्णा अल्लावरु भी उपस्थित होंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा भी शामिल होंगी। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर युवा क्रांति बुनियाद के थीम पर होगा। इस आयोजन में प्रदेशभर के युवा कांग्रेस के साथियों को अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग दिया जाएगा। जिससे पदाधिकारियों को एक नई दिशा और जोश प्राप्त होगा। साथ ही दूरदराज के गांवों तक के युवाओं तक हमारा लक्ष्य सरकार की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को लाभ दिलवाना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.